राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Kota: राजस्थान में होगा बेरोजगारी का अंत! मंत्री ने बताया ये पूरा प्लान, जानिए कैसे बदलेंगे युवाओं के भविष्य!

Madan Dilawar announcement: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने (Madan Dilawar announcement) घोषणा की है कि आने वाले सालों में प्रदेश में 1.5 लाख शिक्षकों की भर्ती  की जाएगी। इससे विद्यालयों...
08:45 PM Oct 10, 2024 IST | Arjun Arvind

Madan Dilawar announcement: राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने (Madan Dilawar announcement) घोषणा की है कि आने वाले सालों में प्रदेश में 1.5 लाख शिक्षकों की भर्ती  की जाएगी। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। साथ ही, सरकार ने 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही कर दी है और लंबित नियुक्तियों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। रीट परीक्षा भी जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी, जिससे शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

कोटा में शिक्षा मंत्री ने की कई अहम घोषणाएं

यह घोषणा शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कोटा के नए भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही योग शिक्षकों की नियुक्ति भी करेगी। इसके अलावा, प्रदेश में 50 नए प्राथमिक स्कूलों को खोलने और 100 स्कूलों को क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की गई है।

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के प्रयास

मदन दिलावर ने बताया कि राज्य में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। एक दिन में 60,000 छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए और कई शिक्षकों को प्रमोशन दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि डाइट कोटा का नया भवन मॉडल डाइट होगा, जहां केवल एमएड और पीएचडी योग्यता वाले प्रशिक्षक ही नियुक्त होंगे।
मॉडल डाइट भवन: कोटा को मिलेगा उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र

नए डाइट भवन को 30000 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह दो मंजिला भवन होगा, जिसमें 6.2 करोड़ रुपए की लागत से अकादमिक और प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल और दो होस्टल का निर्माण किया जाएगा। पूरे भवन पर कुल 16 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मंत्री ने इसे राजस्थान के सभी डाइट भवनों में से उत्कृष्ट और मॉडल भवन बनाने का वादा किया है।

पाठ्य पुस्तक वितरण में किया रिकॉर्ड सुधार

मदन दिलावर ने बताया कि इस बार 3 करोड़ 50 लाख निशुल्क पाठ्य पुस्तकें 5 जुलाई तक ही छात्रों के हाथ में पहुंच चुकी हैं, जो पहले अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत तक पहुंचती थीं। इससे छात्रों को पढ़ाई में हो रहे नुकसान को कम करने में मदद मिली है।

शिक्षकों और छात्रों को दिया स्वच्छता का संकल्प

समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री ने उपस्थित शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राजस्थान को स्वच्छता में पहला स्थान दिलाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने पॉलीथीन का उपयोग बंद करने और अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें:Jaipur: लेडी टीचर ने क्लास के बच्चों से करवाया कुछ ऐसा काम ? शिक्षा विभाग को तुरंत लेना पड़ा सख्त एक्शन

Tags :
1.5 lakh teacher recruitment in RajasthanCareerOpportunitiesEducationReformMadan Dilawar announcementmadandilawarRajasthanEducationrajasthangovernmentRajasthanTeachersREET exam January 2025REET2025TeacherRecruitmentTeacherShortageUnemployedYouth
Next Article