Rajasthan By-Election 2024: खींवसर विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हनुमान बेनीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी स्वार्थपूर्ण राजनीति के कारण कभी भी एक जगह नहीं ठहर सकते। (Rajasthan By-Election 2024)शर्मा ने बेनीवाल से सवाल किया कि कांग्रेस और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बावजूद वह आखिर कहां जाएंगे। वहीं, हनुमान बेनीवाल ने जवाबी हमला करते हुए भजनलाल शर्मा को राजस्थान के माथे पर कलंक बताते हुए उनकी राजनीति को नकारात्मक करार दिया। इस आरोप-प्रत्यारोप के बीच खींवसर विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
बेनीवाल का भजनलाल पर हमला: "राजस्थान के माथे पर कलंक"
खींवसर उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर हनुमान बेनीवाल ने तीखा हमला किया। बेनीवाल ने कहा कि भजनलाल जैसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना राजस्थान के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि भजनलाल के बयान अक्सर भ्रमित करने वाले होते हैं। कभी वे मोदी को श्रद्धांजलि देते हैं, कभी आर्टिकल 370 पर बयान देते हैं जो अब लागू नहीं है। इसके अलावा, वे 'सत श्री अकाल' की जगह 'शत शत अकाल' भी बोल जाते हैं। बेनीवाल ने कहा, "राजस्थान में भजनलाल जैसे व्यक्ति का मुख्यमंत्री होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे खुद को शर्म आती है।"
भजनलाल के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए बेनीवाल ने कहा
"भजनलाल का कोई पक्का विचार नहीं है, वह 15 बार अपनी बात बदलते हैं। एक भरोसेमंद व्यक्ति नहीं हैं और केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली और अन्य स्थानों पर घूमते रहते हैं।
बेनीवाल का दावा: "खींवसर में सरकार को धूल चटा दूंगा"
खींवसर उपचुनाव में नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "पूरी सरकार दिल्ली से जयपुर तक लगी हुई है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि खींवसर में हम सरकार को धूल चटा देंगे।"
सरकार पर आरोप और बेनीवाल का भरोसा
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से 50 विधायक और 15 मंत्री गली-गली घूम रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके सरकार खींवसर की जनता के हितों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि "हमारे एमएलए और एमपी फंड को खर्च नहीं होने दिया जा रहा है और पानी, सड़कों के काम को भी रोक दिया गया है।"
बेनीवाल का कहना था कि इस सबके बावजूद उनकी पार्टी खींवसर में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, "नौजवान और किसान कभी खींवसर को खोने नहीं देंगे।"
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा बोले!”कांग्रेस ने मुसलमानों के रास्ते बंद किए, जिन्होंने ताजमहल-लाल किला बनाया”