Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा बोले!"कांग्रेस ने मुसलमानों के रास्ते बंद किए, जिन्होंने ताजमहल-लाल किला बनाया"
Rajasthan By-Election 2024: झुंझुनूं विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर से कांग्रेस और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर तीखा हमला बोला है। अपनी नुक्कड़ सभा में गुढ़ा ने कांग्रेस पर देश में मुसलमानों की हालत के लिए जिम्मेदारी डाली, (Rajasthan By-Election 2024) खासकर ताजमहल और लाल किला बनाने वाले मुसलमानों के लिए रास्ते बंद करने का आरोप लगाया। साथ ही, दीया कुमारी पर भी प्रहार करते हुए उन्हें राजपूत समाज की "ठेकेदार" और उनके विवाह को लेकर सवाल उठाए। इस विवादित बयान ने झुंझुनूं में सियासी माहौल गरमा दिया है।
राजेंद्र गुढ़ा का कांग्रेस और मुख्यमंत्री भजनलाल पर तीखा हमला: क्या करेगा भाजपा का नया मुख्यमंत्री?
झुंझुनूं विधानसभा सीट पर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है, जहाँ निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर एक और तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे जैसे अनुभवी नेताओं का उन्होंने खेल खत्म कर दिया है, तो भजनलाल का क्या बिगाड़ सकते हैं। गुढ़ा ने मुख्यमंत्री द्वारा झुंझुनूं में अपने उम्मीदवार के समर्थन में इतने बड़े कैबिनेट और विधायक की फौज को भेजने पर सवाल उठाए और इसे महज एक दिखावा बताया।
दीया कुमारी पर राजपूत समाज से जुड़े सवाल
गुढ़ा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर भी अपनी टिप्पणी की और उन्हें राजपूत समाज की "ठेकेदार" बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि दीया कुमारी का विवाह सिटी पैलेस में क्यों नहीं हुआ और उनकी शादी के मंडप की जगह पर समाज के लोग धरने पर क्यों बैठे थे। उनके मुताबिक, यह समाज के साथ उनकी घातक राजनीति का प्रतीक है।
कांग्रेस पर मुस्लिम वोट बैंक से खेल खेलने का आरोप
राजेंद्र गुढ़ा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि लाल किला और ताजमहल बनाने वाले मुसलमानों को कांग्रेस ने हाशिए पर डाल दिया है, जबकि एक समय था जब सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का हिस्सा 51 प्रतिशत हुआ करता था, अब यह संख्या घटकर 1 प्रतिशत भी नहीं रह गई।
झुंझुनूं में त्रिकोणीय मुकाबला
झुंझुनूं में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जहाँ भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने राजेंद्र भांबू को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला को टिकट दिया है। गुढ़ा कांग्रेस के परंपरागत मुस्लिम और दलित वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं, जिससे कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लग सकती है।
मुस्लिम वोट बैंक में बंटवारा
हालाँकि, पूर्व आईएएस अशफाक हुसैन के नामांकन वापस लेने से मुस्लिम वोट बैंक के बंटवारे की गुंजाइश कम हुई है, लेकिन इस बार मुकाबला बहुत कड़ा होगा। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवारों को लेकर आंतरिक असंतोष को नियंत्रित किया है, जिससे चुनावी मैदान में कुछ स्थिरता बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
दौसा विधानसभा उप चुनाव…CM भजनलाल शर्मा का रोड शो, बोले- औद्योगिक कॉरिडोर से बदलेगी दौसा की तकदीर
.