Rajasthan: झुंझुनूं की हवा इस बार बदली हुई है..." CM भजनलाल शर्मा ने की जनसभा, भांबू बोले- वोट की भीख मांगता हूं
Rajasthan By-Election 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समय झुंझुनूं जिले के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू के समर्थन में सुलताना कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया। (Rajasthan By-Election 2024) सभा के दौरान उन्होंने कहा कि झुंझुनूं वीर सपूतों, सैनिकों और किसानों की धरती है, और इस बार यहां की हवा पूरी तरह से बदल चुकी है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की 70 साल की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि झुंझुनूं के लोग अब अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के हकदार हैं। उनका यह बयान आगामी उपचुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति को स्पष्ट करता है, जहां वे कांग्रेस के शासनकाल के खिलाफ आक्रामक तरीके से चुनावी मैदान में हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सभा में कांग्रेस पर हमला और विकास के दावे
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने सिर्फ शिलान्यास के झूठे पत्थर लगाए और कोई ठोस काम नहीं किया। हम तो 11 महीनों में विकास के काम कर रहे हैं, और जब एक साल पूरा होगा, तो हम हिसाब देंगे।"
70 साल के शासन में कांग्रेस का असली चेहरा
भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने केवल झूठे शिलान्यास और घोषणाओं का खेल खेला। वहीं, उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 15 दिसंबर को शपथ लेने के बाद से ही काम करना शुरू कर दिया और लोगों को विकास का सही रास्ता दिखाया।
कांग्रेस के शासन में पेपर लीक, भाजपा ने किया कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के शासन में हुए पेपर लीक की घटनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार में 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे, जबकि उनकी सरकार ने 200 से अधिक पेपर माफियाओं को जेल भेजा। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा सरकार ने 90 हजार वैकेंसी निकाली हैं और एक साल में एक लाख नौकरियों का वादा किया है।
राजेंद्र भांबू का सभा में योगदान
सभा में भाजपा के प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने भी अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा, "सुलताना हाथीराम की पवित्र धरा है और मुख्यमंत्री पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं। वे दूसरी बार झुंझुनूं आए हैं। उनके नेतृत्व में यमुना जल समझौता हुआ, जो झुंझुनूं के लिए एक बड़ी सौगात है।"
ओला परिवार की 26वीं चुनावी यात्रा और भांबू की अपील
राजेंद्र भांबू ने झुंझुनूं में 26वीं बार चुनावी मैदान में उतरने के साथ-साथ जिले के विकास में हुई ठहरी योजनाओं को फिर से शुरू करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि मोदी और भजनलाल के सहयोग से वह झुंझुनूं की काया पलट देंगे। उनका चुनावी अभियान गांव-गांव में पहुंच चुका है, और वह जनता से वोट की अपील कर रहे हैं।
बबलू चौधरी का नाम और चुनावी गठबंधन
भांबू ने अपनी जनसभा में भाजपा नेता बबलू चौधरी का नाम लिया और विकास के काम में किसी प्रकार की कमी न आने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह और बबलू चौधरी मिलकर झुंझुनूं के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। भांबू ने यह भी कहा कि वह 24 घंटे जनता के बीच रहकर काम करेंगे।
बागी बन चुके बबलू चौधरी और त्रिकोणीय मुकाबला
2018 के चुनाव में भाजपा ने भांबू को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था, जिसके बाद उन्होंने बगावत करते हुए चुनाव लड़ा था। हालांकि, भाजपा ने उन्हें इस बार उपचुनाव में फिर से प्रत्याशी बनाया। वहीं, कांग्रेस से अमित ओला और निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा के चुनावी मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
यह भी पढ़ें:
सत्ता नहीं मिलने बौखला जाते हैं कांग्रेसी…” पूनिया बोले- ये वैसे ही बैचेन जैसे कुंआरे शादी के लिए