Rajasthan: जयपुर में राइजिंग राजस्थान! अडाणी, महिंद्रा और अन्य उद्योगपति, 4 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा!
Rising Rajasthan Investment: राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक पल सामने आ रहा है, क्योंकि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट न केवल राज्य बल्कि पूरे देश के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। (Rising Rajasthan Investment)इस समिट में दुनियाभर के 30 से ज्यादा उद्योगपति शामिल होंगे, जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट के उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे और उद्योगपतियों के साथ निवेश पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। समिट की सुरक्षा में 11 आईपीएस अफसरों सहित 4,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो इस भव्य आयोजन को सुरक्षित और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस समिट के जरिए राजस्थान का व्यवसायिक भविष्य एक नई दिशा की ओर बढ़ेगा।
समिट में 185 स्टेट गेस्ट होंगे शामिल
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में 185 स्टेट गेस्ट शामिल होंगे, जिनमें निवेशक, बड़े बिजनेसमैन और राजदूत शामिल हैं। इनकी ठहराई के लिए शहर के चार 5 स्टार होटल बुक किए गए हैं। समिट में स्टार्टअप कॉनक्लेव का भी आयोजन होगा, जिसमें देश के बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स शामिल होंगे, जैसे पेटीएम के विजय शेखर शर्मा, ओयो रूम्स के रितेश अग्रवाल और अपग्रेड के रोनी स्क्रूवाला।
6 देशों ने समिट में शामिल होने के लिए दी सहमति
स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, ब्राजील और वेनेजुएला समेत 6 देशों ने समिट में भाग लेने के लिए सहमति दी है। इन देशों के राजदूत भी समिट में शामिल होंगे, और इन सभी स्टेट गेस्ट्स को प्रोटोकॉल के तहत एक-एक अधिकारी प्रदान किया जाएगा। बातचीत जारी है और अन्य देशों से भी समिट में शामिल होने की संभावना है।
सुरक्षा व्यवस्था में 4 हजार पुलिसकर्मी तैनात
जयपुर में समिट के आयोजन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जेईसीसी कॉलेज परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है, और 11 आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में 4 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आयोजन के दौरान ट्रैफिक और अन्य सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी 2 आईपीएस अफसरों समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को सौंपी गई है।
सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है
सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने अभय कमांड सेंटर के माध्यम से शहर की गतिविधियों पर नजर रखी है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टूरिस्ट प्लेस पर चेकिंग भी की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों की तैनाती
समिट में सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डीएसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान और 4 कंपनी आरएसी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी करीब 1200 पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में अफसरों का राजनीतिक खेल! क्या नेताओं से भी ताकतवर हो गए हैं अफसर?