राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में BJP का 'चक्रव्यूह'! कांग्रेस को हराने के लिए 7 सीटों पर तैनात किए 2 महारथी!

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि बीजेपी ने आगामी सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2024)के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की है। इस योजना के तहत बीजेपी ने 'चक्रव्यूह' का निर्माण किया...
04:09 PM Oct 28, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि बीजेपी ने आगामी सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2024)के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की है। इस योजना के तहत बीजेपी ने 'चक्रव्यूह' का निर्माण किया है, जिसमें मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, 12 मंत्री और 34 प्रमुख नेता अपनी जिम्मेदारियों को संभालेंगे।

पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवारों को चारों ओर से घेरने के लिए एक सुनियोजित आक्रामकता का सहारा लिया है। इस बीच, बीजेपी की सोशल मीडिया टीम भी सक्रिय हो गई है, जिससे उनकी चुनावी मुहिम को और मजबूती मिलेगी। बीजेपी का उद्देश्य इन सातों सीटों में से अधिकतम सीटें जीतना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सात विधानसभा सीटों पर 'चक्रव्यूह' के साथ दागी गई जिम्मेदारियां

देवली-उनियारा

बीजेपी ने देवली-उनियारा सीट पर पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को चुनावी रण में उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चैधरी और जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर को इस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपकर अपनी रणनीति को मजबूत किया है। सांसद दामोदर अग्रवाल और बंशीलाल खटीक भी इस मुहिम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

रामगढ़

रामगढ़ विधानसभा के लिए बीजेपी ने सहकारिता मंत्री गौतम दक और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत और मुकेश गोयल भी इस क्षेत्र में अपनी ताकत झोंकेंगे, ताकि कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी जा सके।

दौसा

दौसा सीट पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन को उम्मीदवार बनाया गया है। इस क्षेत्र की घेराबंदी के लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश मंत्री अजीत मांडन और भूपेंद्र सैनी ने कमर कस ली है।

झुंझुनू

झुंझुनू सीट पर भजनलाल सरकार के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक गोवर्धन वर्मा और प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया भी इस सीट पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए सक्रिय रहेंगे।

खींवसर

नागौर जिले की खींवसर विधानसभा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत को प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया और प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी भी इस लड़ाई में महत्वपूर्ण कड़ी बनेंगे।

यहां बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के साथ-साथ आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल से भी है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

चौरासी

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के गढ़ चौरासी विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी ने आदिवासी जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी को खास जिम्मेदारी सौंपी है।

चित्तौड़गढ़ विधायक श्रीचंद कृपलानी, जिला अध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय और प्रदेश मंत्री मिथिलेश गौतम को इस महत्वपूर्ण मिशन में शामिल किया गया है।

सलूंबर

उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को टिकट देकर इमोशनल कार्ड खेला गया है।

पार्टी ने उन्हें जिताने के लिए राजस्व मंत्री हेमंत मीना, सांसद मन्नालाल रावत, विधायक श्री चंद कृपलानी, ताराचंद जैन, जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ और प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा को मैदान में उतारा है।

सोशल मीडिया की शक्ति का उपयोग

बीजेपी ने अपनी सोशल मीडिया टीम को भी इस चुनावी लड़ाई में सक्रिय कर दिया है। पार्टी की योजना है कि सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक वोटर्स तक पहुँच बनाई जाए, जिससे वे अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित हों। बीजेपी का उद्देश्य है कि इस अभियान के माध्यम से वे अपने चुनावी लक्ष्य को हासिल कर सकें।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस का काला राज उजागर करते हुए नरेश मीणा बोले... इस नेता को CM बनाते... तो कांग्रेस में बगावत नहीं होती!

 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में दिग्गजों के परिजन! कौन-कौन कर रहे हैं चुनावी मैदान में मुकाबला?

Tags :
By-elections in RajasthanByElectionNewselection strategy BJPRajasthan by-electionsRajasthan Political Newsकांग्रेस आंतरिक कलहचक्रव्यूहचुनावी रणनीतिबीजेपी रणनीतिराजनैतिक खबरेंराजस्थान उपचुनाव 2024राजस्थान उपचुनाव तारीख
Next Article