• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में आज खत्म होगा प्रचार! फिर शुरू होगा नतीजों की ओर काउंटडाउन, जानें

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। अब केवल सोमवार और मंगलवार का समय शेष है, और प्रचार-प्रसार में जुटे सभी प्रमुख दलों ने अपनी...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। अब केवल सोमवार और मंगलवार का समय शेष है, और प्रचार-प्रसार में जुटे सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी, बीएपी समेत सभी पार्टियों के नेता और प्रत्याशी (Rajasthan By-Election 2024) मतदाताओं को लुभाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 36 घंटे पहले चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगनी है, जिससे आज शाम छह बजे तक प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील करेंगे। इस चुनाव में कुल 69 प्रत्याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं।

नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां: चुनावी समर में जोरों पर प्रचार

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के अंतिम चरण में नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और चुनावी सभाएं तेज़ी से हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रचार की रफ्तार काफी बढ़ गई है, और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को दौसा और रामगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए गए हुए हैं। वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रामगढ़, देवली उनियारा और दौसा की रैलियों में शक्ति दिखाई। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर पार्टी को मजबूती दी।

69 प्रत्याशी मैदान में: मतदान के लिए तैयार राजस्थान

राजस्थान के सात विधानसभा क्षेत्रों—झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर, चौरासी और सलूंबर—में कुल 69 प्रत्याशी अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी दौसा और खींवसर से चुनावी मैदान में हैं, जबकि सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी हैं। चौरासी और रामगढ़ में 10-10 और झुंझुनूं में 11 प्रत्याशी चुनावी समर में हैं। 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी, और चुनाव परिणाम सामने आएंगे।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan SI Paper Leak: जयपुर में SI भर्ती रद्द करने की मांग पर 2 युवकों का टंकी आंदोलन, बोले- CM भर्ती रद्द करे

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो