राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: नए जिलों पर जूली का तीखा हमला! भजनलाल सरकार की निर्भरता दिल्ली की पर्चियों पर...विधानसभा सत्र बुलाने की मांग!

Tikaram Jully On Bjp: राजस्थान में नए जिलों के गठन पर सियासी माहौल अचानक गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा है कि भजनलाल सरकार नए जिलों की समीक्षा के नाम पर प्रदेश में...
01:31 PM Nov 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Tikaram Jully On Bjp: राजस्थान में नए जिलों के गठन पर सियासी माहौल अचानक गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा है कि भजनलाल सरकार नए जिलों की समीक्षा के नाम पर प्रदेश में अस्थिरता और भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। (Tikaram Jully On Bjp:)जूली का दावा है कि सरकार ने जनता को गुमराह करते हुए जिलों में कटौती की योजना बना रखी है, और यह सब अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए किया जा रहा है।

जूली ने प्रदेश हितों से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर सरकार से तत्काल विशेष विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों की कमेटी की रिपोर्ट और ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया जाए ताकि असलियत जनता के सामने आ सके। जूली का यह भी कहना है कि नए जिलों का मुद्दा सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं और राज्य के भविष्य से जुड़ा हुआ है।

उनका आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर पारदर्शिता बरतने की बजाय खामोशी बनाए हुए है, जिससे लोगों के बीच गहरा असंतोष और अविश्वास पैदा हो रहा है। जूली के इन आरोपों ने सरकार के फैसलों पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, जिससे राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।

विधानसभा में रखें रिपोर्ट्स, खुले मंच पर हो चर्चा

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मांग की है कि पूर्व आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट और मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट को विधानसभा के सामने रखा जाए। उनका कहना है कि इन रिपोर्ट्स पर सदन में खुली चर्चा होनी चाहिए, ताकि नए जिलों और संभागों के गठन पर उचित फैसला लिया जा सके।

 सब कमेटी में फेरबदल पर उठे सवाल

जूली ने भजनलाल सरकार पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रियों की सब कमेटी के संयोजक के पद पर बदलाव किया गया। पहले उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को संयोजक बनाया गया, फिर यह पद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को सौंप दिया गया, जो सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

 मंत्री विवादास्पद बयान देकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं

टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार के मंत्री लगातार नए जिलों को लेकर विवादास्पद बयान दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भजनलाल सरकार के मंत्रियों का पूर्वाग्रह जग-जाहिर है, जिससे नए जिलों के गठन को लेकर जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

 गहलोत सरकार ने दिए थे नए जिलों से जनता को सकारात्मक संकेत

जूली ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान गहलोत ने बजट भाषण में नए जिलों और संभागों की घोषणा कर प्रदेश में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया था। यह एक ऐतिहासिक निर्णय था जिसने राज्य के लोगों में नए जिलों की मांग और उत्साह को बढ़ाया था।

 आधारभूत संरचना मजबूत करने में विफल भजनलाल सरकार

जूली ने भाजपा सरकार को अदूरदर्शी और असफल बताते हुए कहा कि भजनलाल सरकार को नवगठित जिलों और संभागों के लिए आधारभूत संरचना मजबूत करने का रोडमैप बनाना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार दिल्ली से आने वाली पर्चियों पर निर्भर होकर कार्य कर रही है और नए जिलों के संवेदनशील मुद्दे पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: अनिता को किसने 6 टुकड़ों में काटा ? अब तक नहीं हुआ खुलासा, अब गुलामुद्दीन की पत्नी खोलेगी राज ?

Tags :
Leader of Opposition tikaram jullyNew District AnnouncementRajasthan NewsRajasthan Politicstikaram jully latest newstikaram jully on bjpटीकाराम जूलीनई जिलों की घोषणाराजनीति समाचारराजस्थान समाचारविधान सभा सत्र
Next Article