Rajasthan: RSS की आड़ में फर्जी विचारक बनने का खेल! आरोपी ने CM-PM को भेजी फर्जी चिट्ठी, अब गिरफ्तार
RSS News: जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में सामने आया एक चौंकाने वाला मामला हर किसी के लिए हैरानी का सबब बन गया है। एक शख्स ने खुद को (RSS News )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का "राष्ट्रीय विचारक" बताकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी पद हासिल करने की जालसाजी की योजना बना डाली! पुलिस ने कुशल चौधरी नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से संघ के नाम पर बनाए गए नकली दस्तावेज बरामद हुए हैं।
आरोपी की इस हैरतअंगेज चाल से प्रशासन में हलचल मच गई है। कुशल ने संघ जैसे प्रतिष्ठित संगठन का नाम इस्तेमाल कर न केवल सरकारी पदों पर दावा ठोका, बल्कि आरएसएस के नाम को भी गलत ढंग से भुनाने का दुस्साहस किया। पुलिस अब इस फर्जीवाड़े की तह तक जाने में जुटी है।
RSS के नाम पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने कुशल चौधरी को किया गिरफ्तार
जयपुर के करणी विहार थाना क्षेत्र में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी कुशल चौधरी ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का "राष्ट्रीय विचारक" बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी पद पाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के पास से कई कूटरचित दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
मुख्यमंत्री को भेजा फर्जी पत्र, पीएम को भी भेजी प्रतिलिपि
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि कुशल चौधरी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) का अध्यक्ष बनने के लिए आरएसएस के लैटर पैड पर एक कूटरचित पत्र तैयार किया और इसे मुख्यमंत्री राजस्थान को भेज दिया। इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भी भिजवाई गई थी, जिससे इस फर्जीवाड़े का दायरा और गंभीर हो गया।
आरएसएस से जुड़े विजय सिंह की शिकायत पर हुई कार्रवाई
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाने में आरएसएस से जुड़े विजय सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में विजय सिंह ने आरोप लगाया कि कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया और अन्य स्रोतों पर खुद को आरएसएस का विचारक बताकर कई फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं। इनमें असम नि:शक्तजन आयोग, गुवाहाटी में आयुक्त बनने के लिए मुख्यमंत्री असम को भेजा गया एक और फर्जी पत्र भी शामिल है।
पुलिस की कार्रवाई: आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
विजय सिंह की शिकायत के आधार पर एसीपी वैशाली नगर आलोक सिंघल और सीआई करणी विहार गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी कुशल चौधरी (31) को गिरफ्तार किया। कुशल, जो नागौर जिले के सैनिक कॉलोनी बीकानेर रोड का निवासी है, वर्तमान में जयपुर के जीवन विहार कॉलोनी में रह रहा था। उसे थाने लाकर हिरासत में लिया गया है, और पुलिस उसकी गतिविधियों का विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस का बयान: संघ की छवि को धूमिल करने की कोशिश
पुलिस का कहना है कि कुशल चौधरी ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे न केवल आरएसएस की छवि को धूमिल करने की कोशिश की, बल्कि विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति पाने का प्रयास किया। जांच में स्पष्ट हुआ कि वह आरएसएस से जुड़ा नहीं है और न ही किसी पद पर आसीन है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पोतियों की शादी के जश्न में रिटायर्ड आर्मी जवान ने किया आत्मदाह, जानें क्या था कारण!
.