राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राठौड़ ने कहा, बाबासाहेब अंबेडकर को बीजेपी और मोदी ने दिया सम्मान, कांग्रेस ने नकारा!

Constitution Day: राजधानी जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भाग लिया।(Constitution Day) इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस, पर कड़ा हमला...
07:35 PM Nov 26, 2024 IST | Rajesh Singhal

Constitution Day: राजधानी जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भाग लिया।(Constitution Day) इस दौरान उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस, पर कड़ा हमला बोला। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि विपक्ष इसे नष्ट करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे, तब कई बार संविधान में बदलाव की कोशिश की गई और अब विदेशों में जाकर देश की छवि को खराब किया जा रहा है।

बाबासाहेब अंबेडकर को बीजेपी और मोदी ने दिया सम्मान

जयपुर में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा पदयात्रा आयोजित की गई, जिसमें खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब को अगर किसी ने सम्मान दिया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी हैं, जबकि कांग्रेस सरकार ने उन्हें भारत रत्न भी नहीं दिया था। राठौड़ ने यह भी कहा कि मोदी ने पांच प्रमुख संस्थान बनाए हैं, जो बाबासाहेब को याद करने का काम करते हैं और संविधान तथा नीतियों के माध्यम से दलितों, पिछड़े वर्गों को मजबूती देने का कार्य किया है।

 तिरंगा पदयात्रा में युवाओं ने दिखाई भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान बच्चों और युवाओं को संविधान के उद्देशिका का वाचन कर शपथ दिलाई गई। राठौड़ ने कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और विभिन्नता में एकता बनाए रखने की शिक्षा देता है। तिरंगा पदयात्रा में सेना, पुलिस, स्कूल और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया और महापुरुषों की वेशभूषा में नज़र आए।

25 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रदेशभर में प्रतियोगिताएं

संविधान दिवस के अवसर पर 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक प्रदेशभर में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रमुख खेल सचिव नीरज के पवन ने बताया कि पहले चरण में "भारत की मुख्य उपलब्धियाँ" पर आधारित प्रश्नोत्तरी होगी, जिसमें सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों के छात्र भाग ले सकेंगे। इसके बाद निबंध प्रतियोगिता, स्टार्टअप चैंपियनशिप और अंत में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होगी, जो भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

यह भी पढ़ें:  Bundi: मोबाईल घर छोड़कर नगर परिषद कर्मचारी के अचानक लापता होने से मचा हड़कंप, थाने में दी रिपोर्ट

Tags :
75thAnniversaryOfConstitutionBJP on CongressDr Babasaheb AmbedkarDr. B.R. AmbedkarIndia Constitution Day 2024Modi governmentPM ModiRajyavardhan Singh RathoreTiranga Yatra Jaipurwhat is Constitution Dayतिरंगा पदयात्रापीएम मोदीमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़संविधान दिवस
Next Article