राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: करोड़पति नहीं है बेनीवाल दंपति, केसी मीणा की सालाना आय 94 लाख...BAP प्रत्याशी के पास सिर्फ 25 हजार रुपए

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से चुनावी माहौल गर्म हो गया है, जहां सात विधानसभा (Rajasthan By-Election 2024) सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों...
01:46 PM Oct 26, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से चुनावी माहौल गर्म हो गया है, जहां सात विधानसभा (Rajasthan By-Election 2024) सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपने-अपने शपथ पत्रों के साथ नामांकन प्रक्रिया पूरी की। इन शपथ पत्रों में प्रत्याशियों की संपत्ति के बारे में कई रोचक तथ्य उजागर हुए हैं। खींवसर से RLP उम्मीदवार कनिका बेनीवाल और उनके पति, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, दोनों मिलकर भी करोड़पति नहीं हैं, उनकी कुल संपत्ति लगभग 83 लाख रुपए है।

वहीं, खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की कुल संपत्ति 2 करोड़ 91 लाख रुपए है, जिसमें 43 एकड़ जमीन शामिल है। देवली-उनियारा से कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद मीणा 2.70 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और उनकी वार्षिक आय 94 लाख रुपए से अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि मीणा के पास खुद का कोई चौपाहिया वाहन नहीं है, लेकिन उनके और उनकी पत्नी के पास जयपुर में दो मकान हैं। इस प्रकार, यह उपचुनाव न केवल प्रत्याशियों की संपत्ति का लेखा-जोखा पेश कर रहा है, बल्कि यह आगामी राजनीतिक लड़ाई का भी संकेत दे रहा है।

राजस्थान उपचुनाव... 7 सीटों पर 94 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की चुनावी बिसात बिछ गई है, जहां कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। सबसे अधिक दौसा विधानसभा सीट से 21 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है, जबकि सबसे कम सलूंबर सीट पर केवल 7 प्रत्याशी नामांकित हुए हैं। अब 28 अक्टूबर तक प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी, और 30 अक्टूबर तक नामांकन वापसी का समय रहेगा।

बीजेपी, कांग्रेस, RLP और BAP के प्रत्याशियों के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन था। देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के नरेश मीना ने निर्दलीय पर्चा भरा है, जबकि सलूंबर में रेशमा मीना के नामांकन से कांग्रेस नेता रघुवीर मीना दूर रहे। झुंझुनूं में पूर्व IAS अशफाक हुसैन और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढा भी चुनावी मैदान में हैं। दूसरी ओर, खींवसर सीट पर कांग्रेस नेता दुर्गसिंह ने बीजेपी का दामन थामा, जबकि भागीरथ डूडी भाजपा से RLP में शामिल हुए।

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव... प्रत्याशियों की संपत्ति का खुलासा

RLP उम्मीदवार कनिका बेनीवाल की संपत्ति

खींवसर से RLP उम्मीदवार कनिका बेनीवाल और उनके पति नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मिलकर भी करोड़पति नहीं हैं। दोनों की कुल संपत्ति करीब 83 लाख रुपए है। कनिका के पास खुद का कोई अचल संपत्ति नहीं है, जबकि उनके पति के पास 11 लाख कीमत की 4.5 एकड़ जमीन है।

भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की संपत्ति

खींवसर से भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा की कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ 91 लाख रुपए है, जिसमें 43 एकड़ जमीन भी शामिल है। डांगा के पास एक स्कॉर्पियो है और उनके और उनकी पत्नी के पास 275 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है। पिछले साल उनके पास 27 लाख 59 हजार का कर्ज था, जो अब घटकर 25 लाख 65 हजार हो गया है।

कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद मीणा की आय

देवली-उनियारा से कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद मीणा 2.70 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी सालाना आय 94 लाख रुपए से ज्यादा है। 2023-24 के इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने 94 लाख 70 हजार 240 की आय दिखाई है। मीणा के पास 5 लाख रुपए नकद हैं और 41 लाख रुपए बैंक में जमा हैं।

दौसा से कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा

दौसा से कांग्रेस उम्मीदवार दीनदयाल बैरवा के पास 93 लाख 7 हजार की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है। बैरवा के पास एक कार है और उनके पास 20 बीघा खेती की जमीन और एक कमरे का पैतृक मकान है।

चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत

चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत के पास 30 लाख की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास बैंक में केवल 6,361 रुपए जमा हैं और अचल संपत्ति में उनकी पैतृक जमीन शामिल है।

सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा

सलूंबर से कांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणा के पास 51 लाख 68 हजार रुपए की संपत्ति है। रेशमा के पास दो कार और एक स्कूटी है, जबकि उन पर 25 लाख रुपए का बैंक लोन बकाया है।

बीएपी उम्मीदवार जितेश कटारा की वित्तीय स्थिति

सलूंबर से बीएपी उम्मीदवार जितेश कटारा के पास खुद के नाम कोई जमीन और मकान नहीं है। उनके पास 10 हजार रुपए नकद और 15 हजार रुपए बैंक में जमा हैं, जबकि उन पर 5.82 लाख का कर्ज है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election 2024: सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस के राज खोले..राजस्थान उपचुनाव में करोड़ों के टिकट सौदे का किया खुलासा!

Tags :
bap bharat adivasi partybap candidate rajasthan by election 2024Candidates Profileshanuman beniwal latest newsIncome Disclosurekanika beniwalkc meena deoli uniararajasthan by election 2024कांग्रेस उम्मीदवार कस्तूरचंद मीणाकांग्रेस उम्मीदवार रेशमा मीणाभाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगाराजस्थान उपचुनाव 2024
Next Article