राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बीजेपी सरकार की गलत नीतियां! खाचरियावास ने कहा, ‘डीएलसी दरें बढ़ाकर जनता को दी सजा!’"

Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा सरकार की दूसरी बार डीएलसी दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस कदम को जनता के लिए एक और महंगाई का बोझ करार देते...
08:07 PM Dec 03, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Politics: राजस्थान में भाजपा सरकार की दूसरी बार डीएलसी दरों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस कदम को जनता के लिए एक और महंगाई का बोझ करार देते हुए कहा (Rajasthan Politics)कि भाजपा सरकार ने एक साल में दो बार डीएलसी दरों में 20 से 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है, जो सीधे तौर पर लोगों की जेब पर असर डाल रही है। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रही है, और अब इस बढ़ोतरी से मकान, दुकान, फ्लैट और जमीन खरीदना और भी महंगा हो गया है।

जनता पर अब यह नया बोझ डाल दिया

प्रदेश और देश की जनता पहले ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी की मार झेल रही है, वहीं खाने-पीने की वस्तुएं, पेट्रोल-डीजल, दवाइयां और अन्य जरूरी सामान महंगे हो गए हैं। अब डीएलसी दरों में बढ़ोतरी ने मकान, दुकान और जमीन खरीदना और भी महंगा कर दिया है। खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसका असली मकसद जनता की जेब से पैसे निकालना बन गया है।

DLC दरों की बढ़ोतरी को तुरंत वापस लिया जाए

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले महंगाई को नियंत्रित करने और सस्ते मकान उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने डीएलसी दरें बढ़ाकर गरीबों और मध्यम वर्ग को और परेशान किया है। खाचरियावास ने कांग्रेस पार्टी की ओर से सरकार से मांग की कि बढ़ाई हुई डीएलसी दरें वापस ली जाएं, अन्यथा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगी।

यह भी पढ़ें: बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार! जयपुर में साधु-संतों का प्रदर्शन; बीजेपी MLA बोले- ‘यह मुगलकाल नहीं!’

यह भी पढ़ें: Rajasthan: भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर PM मोदी की सभा, ईआरसीपी से होगा बड़ा ऐलान!

Tags :
CM Bahajanlal SharmaDLC rate InflationJaipur News RajasthanRajasthan DLC RateRajasthan NewsRajasthan Politicsrajasthan politics latest newsडीएलसी दरेंप्रताप सिंह खाचरियावासराजस्थान न्यूज़राजस्थान में जमीनों की डीएलसी रेट बढ़ीराजस्थान में प्रॉपर्टी महंगीराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति समाचार
Next Article