राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

डोटासरा का हमला! BJP-RSS पर बापू के अपमान का लगाया आरोप, बोले- ये इनकी सियासी चाल है!

Govind Singh Dotasra targets Madan Rathore: राजनीतिक बयानबाजी का दौर चुनावी माहौल में और तेज हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप की इस कड़ी में महात्मा गांधी जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। (Govind Singh Dotasra targets Madan...
07:20 PM Nov 19, 2024 IST | Rajesh Singhal

Govind Singh Dotasra targets Madan Rathore: राजनीतिक बयानबाजी का दौर चुनावी माहौल में और तेज हो गया है। आरोप-प्रत्यारोप की इस कड़ी में महात्मा गांधी जैसे ऐतिहासिक व्यक्तित्व को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। (Govind Singh Dotasra targets Madan Rathore)भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी से राजस्थान की सियासत गरमा गई है। राठौड़ ने गांधीजी के संदर्भ में कहा कि उन्होंने कई बातें कहीं, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को विभाजित किया। कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को मदन राठौड़ और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह नफरत भरी विचारधारा संघ की शाखाओं से आती है। डोटासरा ने गांधीजी के अपमान को भाजपा और संघ की साजिश बताया। उनका कहना है कि राष्ट्रपिता का तिरस्कार करना भाजपा की सोच को उजागर करता है।

गांधी का अपमान न सहन होगा: डोटासरा

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भाजपा और आरएसएस पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तिरस्कार और नफरत भरे ये विचार संघ की शाखाओं से उपजे हैं। भाजपा और आरएसएस के लोग बापू के प्रति प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से अपमानजनक बातें कहकर अपनी ओछी राजनीति को बढ़ावा देते हैं।"

मदन राठौड़ को माफी मांगनी चाहिए

डोटासरा ने राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ की गांधीजी पर की गई टिप्पणी को "शर्मनाक" करार दिया। उन्होंने कहा, "यह बयान भाजपा की गोडसे वाली मानसिकता को उजागर करता है। मदन राठौड़ को अपने बयान के लिए न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।"डोटासरा ने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि यह संगठन गांधीजी की विचारधारा और संविधान से घृणा करता है। उन्होंने कहा कि "ओछी सियासत के लिए गांधी का अपमान करना इनकी आदत बन चुकी है।"

क्या है विवाद का कारण

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने अपने बयान में कहा था कि "महात्मा गांधी ने पचास तरह की बातें कीं, लेकिन नेहरू के नाम पर देश को विभाजित किया।" उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें:

थप्पड़कांड पर किरोड़ीलाल की बगावत! बयान बदलने पर ग्रामीणों को सुनाई खरी-खरी, सीएम से मुलाकात का किया विरोध

Tags :
BJP vs CongressDOTASRA TARGETS MADAN RATHOREgovind singh dotasraMadan Rathore StatementsRajasthan PoliticsSTATEMENT ON MAHATMA GANDHIगांधीगांधीजी का अपमानडोटासरा पलटवारबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़मदन दिलावर पर गोविंद सिंह डोटासरामदन राठौड़ के बयान की निंदाराजस्थान राजनीति समाचारराठौड़विवाद
Next Article