हमनें तो सोचा भी नहीं था कि हमारी सरकार आएगी..." हरियाणा के नतीजों पर ये क्या बोल गए राजस्थान के मंत्री?
Haryana election results: स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि हरियाणा (Haryana election results)में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जादू की छड़ी फिर से काम आई है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार की सफलता का अनुमान नहीं था और इसमें सोशल इंजीनियरिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
खींवसर ने सचिवालय में एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे अनुसार, जिन वोटरों की मोदी के प्रति आस्था है, वह बरकरार रही है। हमारे कई उम्मीदवार केवल मोदी के नाम पर जीते हैं। मोदी का करिश्मा और अमित शाह की ताकत से यह संभव हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा, “सोशल इंजीनियरिंग जिस तरह से की गई, उसने बदलाव लाए हैं। ऐसा इंजन जिसमें हम डिब्बे हैं, उस सुपरफास्ट ट्रेन का मजा आता है। जनता ने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार पर भरोसा जताया है।”
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा का योगदान
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने भी इस सफलता का श्रेय राजस्थान की टीम को दिया। उन्होंने कहा, “राजस्थान के प्रभारी सतीश पूनिया और मुख्यमंत्री, कार्यकर्ता, विधायक सभी ने लगातार हरियाणा में दौरे किए। हरियाणा के वोटर्स ने लगातार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें:"पैदल आए, बात की और चला दी धड़ाधड़ गोली..." जोधपुर में दिनदहाड़े खौफनाक वारदात, युवक की मौत
यह भी पढ़ें:हरियाणा चुनाव में सतीश पूनिया ने दी BJP को गुड न्यूज! क्या अब मिलेगी दिल्ली में कोई जिम्मेदारी?
.