• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan:अब कॉलेजों में दिखेगा भगवा रंग!भजनलान सरकार ने पेंटिंग के लिए 7 दिन का समय दिया, जानिए कारण

Cm Bhajan Lal sharma big Order : राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी किया है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। (Cm Bhajan Lal sharma big Order)जयपुर...
featured-img

Cm Bhajan Lal sharma big Order : राजस्थान सरकार ने राज्य के सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग में रंगने का आदेश जारी किया है, जिससे शिक्षा क्षेत्र में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा। (Cm Bhajan Lal sharma big Order)जयपुर के कमिश्नरेट कॉलेज एजुकेशन के तहत फर्स्ट फेज में 20 कॉलेजों को इस आदेश का हिस्सा बनाया गया है। कॉलेजों के मुख्य प्रवेश द्वार और बिल्डिंग के सामने के एरिया को व्हाइट होल्ड और ऑरेंज ब्राउन रंग से रंगने का निर्देश दिया गया है, जिसे एशियन पेंट्स से किया जाएगा। इसके बाद कॉलेजों को रंगाई का काम पूरा कर, सात दिन के अंदर उसकी फोटो शिक्षा विभाग को भेजनी होगी।

राजस्थान सरकार का 'कायाकल्प योजना' के तहत कॉलेजों को भगवा रंग में रंगने का फैसला

राज्य सरकार का कहना है कि यह फैसला सरकारी स्कूल-कॉलेजों में शांति और सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को अच्छे शैक्षिक माहौल का अनुभव हो। कॉलेज के मुख्य गेट और सामने वाले एरिया को भगवा रंग में रंगने का निर्णय, 'कायाकल्प योजना' के तहत लिया गया है। इस योजना का लक्ष्य महाविद्यालयों के शैक्षिक माहौल को और बेहतर बनाना है, ताकि विद्यार्थियों के मन में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार हो।

पहले चरण में 20 कॉलेजों में होगा पेंटिंग का काम

कायाकल्प योजना के पहले चरण में, संभागों के दो-दो राजकीय महाविद्यालयों को शामिल करते हुए कुल 20 महाविद्यालयों के भवन के सामने के हिस्से और प्रवेश हॉल को व्हाइट गोल्ड और ऑरेंज ब्राउन रंग से रंगा जाएगा। यह काम सात दिन के अंदर पूरा करना होगा, और इसके बाद विभाग को पेंटिंग का प्रमाण भेजना होगा।

कांग्रेस का विरोध: भगवाकरण और राजनीतिकरण का आरोप

इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं और इसे शिक्षा के भगवाकरण और राजनीतिकरण का हिस्सा बताया है। राजस्थान एनएसयूआई अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि जहां राज्य में हजारों लेक्चरर के पद खाली हैं और कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं, वहां सरकार को अपनी राजनीति को बढ़ावा देने के लिए जनता के पैसों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Rajasthan: राजस्थान का फर्जी ‘IRS अधिकारी’! 25 लड़कियों को जाल में फंसाया, खुलासा होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो