• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान में सियासी बवाल! किरोड़ी लाल मीणा और मदन राठौड़ के बीच टकराव, राठौड़ बोले- कानून करेगा अपना काम!

Naresh Meena slap case: राजस्थान में इन दिनों नरेश मीणा थप्पड़ कांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ है। यह घटना न केवल प्रदेश में गुस्से और आक्रोश का कारण बनी है, बल्कि इससे राज्य की राजनीति में भी उथल-पुथल मची...
featured-img

Naresh Meena slap case: राजस्थान में इन दिनों नरेश मीणा थप्पड़ कांड को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ है। यह घटना न केवल प्रदेश में गुस्से और आक्रोश का कारण बनी है, बल्कि इससे राज्य की राजनीति में भी उथल-पुथल मची हुई है। (Naresh Meena slap case)इस विवाद के बीच, राज्य के प्रमुख नेता और सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा कल देर शाम गृहमंत्री जवाहर सिंह बेडम के घर पहुंचे, जहां उन्होंने नरेश मीणा थप्पड़ कांड की न्यायिक जांच की मांग की। इस मुलाकात में समरावता के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ था। मीणा ने गृहमंत्री से यह भी कहा कि वे दोनों मिलकर उस गांव में जाएंगे, जहां से यह विवाद उत्पन्न हुआ था, और स्थिति में फैले भय को समाप्त करने की कोशिश करेंगे।

गृह मंत्री जवाहर सिंह ने जताई शांति की बात

नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद गृह मंत्री जवाहर सिंह ने बयान दिया कि समरावता गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और वहां जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही, न्यायिक जांच पर उन्होंने कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया।

मदन राठौड़ ने डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को दिया जवाब

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस वार्ता में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के समरावता गांव के मुद्दे पर गृह मंत्री से मुलाकात पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और किसी को बीच में दखल नहीं देना चाहिए।

न्यायिक जांच पर मदन राठौड़ का विचार

मदन राठौड़ ने कहा कि पहले पुलिस जांच पूरी कर ले, इसके बाद ही न्यायिक जांच की आवश्यकता पर विचार किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्याय के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

40 लाख बेरोजगारों को झटका! राजस्थान में सरकारी भर्ती नियम बदला, जानें क्या है नया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो