राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

जयपुर में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ महिला का आक्रोश, मंत्री बोले- "मैं गुंडागर्दी नहीं कर रहा"

Kirodi Lal Meena :राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। 3 दिसंबर को जयपुर के महेश नगर में महिला इंस्पेक्टर के साथ उनका विवाद सामने आया था, जो अब एक और वीडियो...
03:31 PM Dec 08, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena :राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। 3 दिसंबर को जयपुर के महेश नगर में महिला इंस्पेक्टर के साथ उनका विवाद सामने आया था, जो अब एक और वीडियो के रूप में एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है। (Kirodi Lal Meena )इस बार, मंत्री को एक मकान की मालकिन के गुस्से का सामना करना पड़ा, जो रात के अंधेरे में उनके सामने आ गई। महिला मंत्री से कह रही हैं, "आप मंत्री हो, लेकिन मैं भी पार्षद रह चुकी हूं," और उनका आरोप था कि मंत्री जिन लोगों को बचा रहे हैं, वे पहले से ही उन्हें परेशान कर रहे हैं। यह वीडियो इस बात को सामने लाता है कि किस तरह मंत्री और महिला के बीच में गुस्से और आरोप-प्रत्यारोप का माहौल बन गया।

"मैंने कुछ नहीं कहा, कोई गुंडागर्दी नहीं की"

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा एक विवादित वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं, जिसमें वे महेश नगर की एक महिला मकान मालिक से तीखी बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। महिला मंत्री पर नाराजगी जताते हुए कह रही हैं, "आप मंत्री हो, मैं भी पार्षद रह चुकी हूं," जिसके बाद मंत्री ने खुद को सफाई देते हुए कहा, "मैंने कुछ नहीं कहा और न ही कोई गुंडागर्दी की।"

क्या है पूरा मामला?

3 दिसंबर को महेश नगर थाना पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गुस्से में आ गए और पुलिस अधिकारियों के साथ बहस की। सीआई कविता शर्मा द्वारा अकेली लड़की को थाने ले जाने पर मंत्री ने सवाल उठाए और पुलिस कार्रवाई को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद मंत्री ने पीड़ित को छुड़वाया और पुलिस अधिकारियों से भी तकरार की।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का जयपुर दौरा...कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प में देशभर के नेताओं से मिलेंगे, राजस्थान के नेताओं को नो एंट्री !

Tags :
CI kavita sharmaCI Kavita Sharma disputeKirodi Lal Meena ControversyKirodi Lal Meena police disputeMinister police argumentWoman CI Mahesh Nagarकिरोड़ीलाल मीणा विधायककिरोड़ीलाल मीणा विवादकिरोड़ीलाल मीणा वीडियोमंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीनामहिला इंस्पेक्टर विवादमहिला और मंत्री की तकरार
Next Article