राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

भजनलाल सरकार के विधायक को SMS हॉस्पिटल में नहीं मिली व्हील चेयर? "जानिए पूरी कहानी!"

Kalicharan Saraf Wheel Chair Issue SMS Hospital: जयपुर शहर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे।(Kalicharan Saraf Wheel Chair Issue SMS Hospital) लेकिन अस्पताल...
06:27 PM Nov 17, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kalicharan Saraf Wheel Chair Issue SMS Hospital: जयपुर शहर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एसएमएस अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे।(Kalicharan Saraf Wheel Chair Issue SMS Hospital) लेकिन अस्पताल में सामान्य मरीजों की तरह उन्हें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी व्हील चेयर की थी। न्यूरोलॉजी स्ट्रोक के इलाज के लिए जब उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना था, तो व्हील चेयर की कमी के कारण उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद विधायक सराफ ने एसएमएस अस्पताल में व्हील चेयर की सुविधाओं के सुधार के लिए 10 लाख रुपये की स्वीकृति जारी कर दी, ताकि भविष्य में कोई और मरीज ऐसी परेशानी का सामना न करे।

आईसीयू में व्हील चेयर की कमी

शुक्रवार रात को जब भाजपा विधायक कालीचरण सराफ को एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, तो वहां व्हील चेयर की कमी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल में केवल दो व्हील चेयर थीं और विधायक के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करने में काफी समय लग गया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि मरीजों को अक्सर व्हील चेयर की कमी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद विधायक सराफ ने विधायक कोष से 10 लाख रुपये की स्वीकृति जारी करने की सिफारिश की, ताकि व्हील चेयर की कमी का समाधान किया जा सके।

ICU में डॉक्टरों की अनुपस्थिति और देर से पहुंची व्यवस्थाएं

विधायक के अस्पताल पहुंचने के बाद, आईसीयू में केवल एक रेजिडेंट डॉक्टर मौजूद थी। जब डॉक्टर मनीष अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी और अस्पताल के एडिशनल सुपरिटेंडेंट डॉ. गिरधारी गोयल मौके पर पहुंचे और विधायक की जांच करवाई।

यह भी पढ़ें:

Udaipur: ‘देश के जिस हिस्से में हिंदू घटे…वह हिस्सा भारत से कटा’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान

Tags :
Government HospitalHospital Controversyjaipur sms hospitalmla Kalicharan SarafMLA QuotaSMS अस्पतालWheelchair Issueएसएमएस अस्पतालकालीचरण सराफराजस्थान समाचारव्हीलचेयर
Next Article