राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कांग्रेस का बड़ा एक्शन! देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को पार्टी से किया निलंबित!"

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक मैदान में उथल-पुथल जारी है। कांग्रेस पार्टी में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जिसने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया है। (Rajasthan By-Election 2024) देवली-उनियारा...
01:46 PM Nov 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में विधानसभा चुनावों की हलचल तेज हो गई है और राजनीतिक मैदान में उथल-पुथल जारी है। कांग्रेस पार्टी में एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जिसने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दिया है। (Rajasthan By-Election 2024) देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है, जिससे पार्टी के भीतर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया है। नरेश मीणा को कांग्रेस में पायलट कैंप के करीब माना जाता है, और यह वह वही नेता हैं जिनकी कांग्रेस में सदस्यता सचिन पायलट ने दिलवाई थी। अब नरेश मीणा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बन चुका है, जो कांग्रेस और पायलट के समर्थकों के लिए एक नई चुनौती

कांग्रेस ने नरेश मीणा को निलंबित किया, देवली-उनियारा से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर हुई कार्रवाई

कांग्रेस ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नरेश मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

पार्टी विरोधी कार्यशैली के आरोप में निलंबन

नरेश मीणा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नरेश मीणा का निलंबन आदेश जारी किया है।

कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा

हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेश मीणा इस सीट से टिकट की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Jodhpur: अनिता चौधरी हत्याकांड…आबिदा, अंसारी के बाद सुनीता से पूछताछ, नहीं खुला हत्या का राज?

Tags :
ByElectionNewsCongress SuspensionCongressActionDevliUniyaraByElectionIndependentCandidatenaresh meena deoli uniaraSukhjinderSinghRandhawaकांग्रेसनरेश मीणानरेश मीणा बगावतनिर्दलीय चुनावनिलंबनराजस्थान चुनाव
Next Article