राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: मदन राठौड़ ने बेनीवाल को बताया 'रोजड़ा'!डोटासरा बोले - महिलाओं के सम्मान पर कोई समझौता नहीं

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होंगे। इसको लेकर नेताओं के बयानबाजी से सियासत का पारा जमकर उबाल पर है। (Rajasthan By-Election 2024)इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़...
12:50 PM Nov 10, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर को मतदान होंगे। इसको लेकर नेताओं के बयानबाजी से सियासत का पारा जमकर उबाल पर है। (Rajasthan By-Election 2024)इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल को जमकर आड़े हाथ लिया। मदन राठौड़ ने तो बेनीवाल पर बरसते हुए उन्हें रोजड़ा (नीलगाय) बता दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तारबंदी करना जरूरी है, जबकि दिव्या मदेरणा पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में डोटासरा ने भी बेनीवाल पर जमकर हमला किया।

खींवसर में 'रोजड़ा' को लेकर गरमाई राजनीति

खींवसर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच, बीजेपी प्रत्याशी रेवन्त राम डांगा के समर्थन में आयोजित सभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर सियासी बाण छोड़े। राठौड़ ने कहा कि "खींवसर में एक रोजड़ा (नीलगाय) घूम रहा है, जो सबको परेशान कर रहा है।" राठौड़ ने इसे बेनीवाल से जोड़ा और कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में, राठौड़ ने यह भी कहा कि यहां के किसान इस 'रोजड़े' से बेहद परेशान हैं

"रोजड़ा" पर कांग्रेस-बीजेपी की फसल खाने का आरोप

खींवसर विधानसभा उपचुनाव के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "यह रोजड़ा कभी कांग्रेस की फसल खा जाता है, तो कभी बीजेपी की।" राठौड़ ने बेनीवाल की राजनीतिक रणनीतियों पर तंज कसते हुए कहा कि यह 'रोजड़ा' यानी नीलगाय किसानों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों की फसलों को भी नष्ट करता है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को 'तारबंदी' में डालना होगा ताकि वे राजनीतिक फसलें न खा सकें। मंच से संबोधन के दौरान राठौड़ ने बीजेपी उम्मीदवार रेवन्त राम डांगा के लिए समर्थन की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने 11 महीनों में रिकॉर्ड तोड़ काम किए हैं, जो क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने का प्रयास है।

बहन-बेटियों के अपमान पर कांग्रेस ने दिखाया कड़ा रुख

खींवसर में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोला। दिव्या मदेरणा पर की गई अभद्र टिप्पणी का कड़ा विरोध करते हुए डोटासरा ने कहा, “हमारी बहन-बेटियों को गाली देना सहन नहीं किया जाएगा। आप हमारे समर्थन से सांसद बने हैं, अपनी भाषा में संयम रखें। यह बात बहुत दुखद है कि बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा के बारे में ऐसी बात कही।”

बेनीवाल की राजनीति पर तंज

डोटासरा ने बेनीवाल के व्यवहार पर निशाना साधते हुए कहा, “हनुमान बेनीवाल की राजनीति में हर किसी को गाली देने की आदत है, यह उनके संस्कार हैं। पार्टी के सुप्रीमो होने के नाते वे अपने पार्टी की नीति तय करें, लेकिन हमारे संस्कार किसी बहन-बेटी के अपमान की इजाजत नहीं देते।”

यह भी पढ़ें:

‘लोग मुगलिया सल्तनत में नहीं रहना चाहेंगे, उन्हें सनातनी सरकार चाहिए’ बंटोगे तो कटोगे नारे पर बोले सीपी जोशी

Tags :
BJPvsCongressElection StatementsHanumanBeniwalPolitical Attackrajasthan byelection newsRajasthan2024RajasthanElectionबीजेपी कांग्रेस परबेनीवाल विवादराजनीतिक आरोपराजनीतिक हमलाराजस्थान उपचुनावराजस्थान उपचुनाव 2024सांसद हनुमान बेनीवाल
Next Article