राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"ये कैसी इंटेलीजेंस है..." किरोड़ी लाल बोले- क्या मैं राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालूंगा, शर्मनाक है रिपोर्ट

Kirodi Lal Meena: राजनीति में अक्सर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं, लेकिन जब यह आरोप किसी सत्ता में बैठे नेता द्वारा अपनी ही सरकार पर उठाए जाएं, तो वह और भी गंभीर हो जाते हैं। राजस्थान सरकार में कृषि...
01:53 PM Dec 04, 2024 IST | Rajesh Singhal

Kirodi Lal Meena: राजनीति में अक्सर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप होते रहते हैं, लेकिन जब यह आरोप किसी सत्ता में बैठे नेता द्वारा अपनी ही सरकार पर उठाए जाएं, तो वह और भी गंभीर हो जाते हैं। राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने हाल ही में राज्य इंटेलिजेंस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं, जो एक नई राजनीतिक हलचल का कारण बनी है। मीणा ने दावा किया कि राजस्थान इंटेलिजेंस ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें यह कहा गया था कि आगामी 'राइजिंग राजस्थान समिट' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति के दौरान वह (किरोड़ी लाल मीणा) विघ्न डालने की कोशिश करेंगे।

राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हाल ही में राज्य इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट पर गंभीर सवाल उठाए, जिसे उन्होंने पूरी तरह से ''शर्मनाक'' करार दिया। मीणा ने यह आरोप लगाया कि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वह आगामी 'राइजिंग राजस्थान समिट' में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने इस पर अपनी निंदा करते हुए कहा, ''क्या मैं मंत्री रहते ऐसा कर सकता हूं? मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं, 50 साल से राजनीति में हूं, क्या मैं ऐसी बेवकूफी कर सकता हूं?''

क्या यह रिपोर्ट व्यक्तिगत कारणों से बनाई गई?

किरोड़ी ने आशंका जताई कि यह रिपोर्ट शायद उनके 92 साल के एनआरआई से जुड़ी पहल को लेकर तैयार की गई हो, जिस पर उन्होंने हाल ही में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) में शिकायत दर्ज करवाई थी। मीणा ने कहा कि वह उक्त एनआरआई की मदद के लिए हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद पुलिस से कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा, ''सरकार के पास फीडबैक गया है कि मैं हार के बाद फ्रस्ट्रेशन में हूं, लेकिन मैं हारा नहीं, मैंने ज्यादा जीता है। मैं जनता की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा हूं।''

किरोड़ी की देर रात पुलिस से भिड़ंत

हाल ही में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के विरोध में सक्रिय छात्र नेताओं विकास बिधूड़ी और मंजू के घर देर रात पुलिस द्वारा दबिश दी गई। इस कार्रवाई के खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा महेश नगर थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस की। मीणा ने इस कार्रवाई को ''न्याय का उल्लंघन'' बताया और पुलिस को फटकार लगाई। 5 दिसंबर को एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर एक विशाल प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है, जिसे लेकर आंदोलनरत छात्रों और पुलिस के बीच तनाव बना हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

किरोड़ी ने यह भी बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई छात्रों के आंदोलन को दबाने के लिए की गई थी, खासकर जब वे एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। इससे पहले भी पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था, जिस पर किरोड़ी ने विरोध जताया था और आंदोलन में छात्रों के साथ खड़े रहे थे।

किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान और घटनाक्रम ने राजस्थान की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या राज्य सरकार और पुलिस के बीच अंदरूनी मतभेद और दबाव बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Alwar: अलवर शहर में 48 घंटों से दहशत...रात होते ही दबे पांव आ जाता है पैंथर ! 48 घंटे बाद भी ट्रैप से दूर

यह भी पढ़ें:IRS अधिकारी की अनूठी पहल! गंगा नदी छोड़कर खेत में किया मां का अस्थि विसर्जन! आखिरी इच्छा की पूरी

Tags :
CM bhajan lal sharmaKirodi Lal Meena Rajasthan politicsRajasthan Cabinet MinisterRajasthan Intelligence ReportRising Rajasthan Summitइंटेलिजेंस रिपोर्टइंटेलीजेंस रिपोर्टकिरोड़ी का बयानकिरोड़ी मीणाडॉ. किरोड़ी लाल मीणाभजन लाल सरकारराइजिंग राजस्थान समिट जयपुरराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति समाचार
Next Article