• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या हनुमान बेनीवाल का बयान बढ़ाएगा राजनीतिक तनाव? थप्पड़ मारने की बात पर उठे सवाल!"

Hanuman Beniwal controversial statement: राजस्थान के नागौर सांसद और आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने 18 नवंबर को जोधपुर में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने देवली के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ (Hanuman Beniwal controversial statement) मारने की बात...
featured-img

Hanuman Beniwal controversial statement: राजस्थान के नागौर सांसद और आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने 18 नवंबर को जोधपुर में एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने देवली के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ (Hanuman Beniwal controversial statement) मारने की बात की और इसे जायज ठहराया। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि अमित चौधरी ने आरएलपी के कार्यकर्ताओं को तंग किया था और अगर वह होते तो नरेश मीणा द्वारा मारा गया एक थप्पड़ की जगह कई थप्पड़ मारते। इस बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या जाट समुदाय इस पर आंदोलन करेगा, जैसा कि पहले गुर्जर समाज ने एक भाजपा विधायक के बयान पर किया था। अब, जब आरएएस एसोसिएशन भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान का राजस्थान की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

नरेश मीणा का एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारना

गौरतलब है कि देवली विधानसभा उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था। बेनीवाल ने इसे सही ठहराते हुए कहा, "नरेश मीणा ने एक थप्पड़ मारा, अगर मैं होता तो तीन-चार थप्पड़ मारता।" बेनीवाल ने कहा कि अमित चौधरी ने नागौर में आरएलपी के कार्यकर्ताओं को तंग किया था, जिससे उनका गुस्सा जायज था।

क्या जाट समुदाय बेनीवाल के खिलाफ आंदोलन करेगा?

अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या अमित चौधरी के समर्थन में जाट समुदाय हनुमान बेनीवाल के खिलाफ आंदोलन करेगा? यह सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि जब भाजपा विधायक अनिता भदेल ने अजमेर में एक आरएएस अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात की थी, तो गुर्जर समाज ने इसे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ते हुए विरोध जताया था और भदेल के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया था।

आरएएस एसोसिएशन की प्रतिक्रिया पर नजर

अब हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद आरएएस एसोसिएशन का रुख भी महत्वपूर्ण होगा। क्या आरएएस एसोसिएशन भी बेनीवाल के खिलाफ आवाज उठाएगा, यह देखना होगा। यह भी सवाल उठ रहा है कि बेनीवाल का यह बयान कांग्रेस के समर्थन से क्यों आया है और क्या पार्टी इस विवादित बयान को सही ठहराएगी?

यह भी पढ़ें Rajasthan: राजस्थान में प्रदूषण रोकने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान ! अलवर-भरतपुर में 300 माइंस-इंडस्ट्रीज बंद

यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का लिया पक्ष, "अगर मैं होता तो..."

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो