राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

लड़कियों के लिए बड़ी योजना! सरकार देगी मुफ्त साइकिल, वितरण की तारीख सामने आई

Free bicycles for girls in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब उनकी शिक्षा को और भी आसान बनाने के लिए निशुल्क साइकिलों का वितरण इस महीने...
05:43 PM Dec 06, 2024 IST | Rajesh Singhal

Free bicycles for girls in Rajasthan: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब उनकी शिक्षा को और भी आसान बनाने के लिए निशुल्क साइकिलों का वितरण इस महीने होने जा रहा है। (Free bicycles for girls in Rajasthan) यह वितरण खासकर उन नौवीं कक्षा की छात्राओं के लिए होगा, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ यात्रा के लिए साइकिल की मदद का इंतजार कर रही थीं। इस योजना की तारीख का ऐलान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने किया है, और यह बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल किया गया है।

लड़कियों को मिल रही बड़ी खुशखबरी

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की छात्राओं के लिए एक अहम घोषणा की गई है। अब 12 दिसंबर को राज्य सरकार द्वारा सवा लाख छात्राओं को मुफ्त साइकिलों का वितरण किया जाएगा। यह वितरण खासतौर पर कांग्रेस के शासनकाल से लंबित इस योजना को बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर किया जाएगा। हालांकि, इस तारीख पर कुल 1.25 लाख छात्राओं को साइकिलें मिलेंगी, जबकि कुल पात्र छात्राओं की संख्या 3.25 लाख है।

कांग्रेस के समय ब्लैक एंड व्हाइट, अब भगवा गुलाबी

इस योजना में साइकिलों का रंग भी बदला गया है। पहले कांग्रेस सरकार के दौरान इन साइकिलों का रंग ब्लैक और व्हाइट था, जबकि अब बीजेपी सरकार ने इन साइकिलों का रंग भगवा गुलाबी कर दिया है। इस बदलाव ने इस योजना को राजनीतिक रूप से भी अहम बना दिया है।

एक योजना पर सियासी रंग

हालांकि, साइकिल वितरण को लेकर सियासी तकरार भी होती रही है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस योजना के रंग और तारीख को लेकर बयानबाजी जारी रही है। वहीं, 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों में आदेश जारी किए हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार योजना के तहत पूरी तरह से लाभ पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रहस्य से पर्दा उठा! राजस्थान PTI भर्ती घोटाले में 54 अभ्यर्थी बाहर, अगला शॉकिंग खुलासा क्या होगा?"

यह भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस में तीसरा पॉवर सेंटर! दिल्ली में डोटासरा-जूली ने जयपुर में बढ़ाई सरगर्मियां, क्या बदलेंगे कई चेहरे?

Tags :
9th Grade Girlsbhajanlal government schemesBicycle Schemejaipur rajasthan newsRajasthan Education DepartmentRajasthan Education Department NewsRajatshan newsभजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठभजनलाल सरकार राजस्थानमुफ्त साइकिल वितरणराजस्थान शिक्षा विभागराजस्थान सरकारी स्कूलसाइकिल योजना
Next Article