Rajasthan: शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा...'सीएम भजनलाल के घर पैसों का पेड़ नहीं लगा!
Madan Dilawar statement : राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर निजी स्कूल संचालकों और शिक्षा विभाग के बीच तकरार जारी है। जहां एक ओर स्कूल संचालक इस शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे हैं, (Madan...
01:57 PM Dec 03, 2024 IST
Madan Dilawar statement : राज्य स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा के शुल्क में बढ़ोतरी को लेकर निजी स्कूल संचालकों और शिक्षा विभाग के बीच तकरार जारी है। जहां एक ओर स्कूल संचालक इस शुल्क वृद्धि का विरोध कर रहे हैं, (Madan Dilawar statement )वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसे जायज ठहराते हुए एक दिलचस्प बयान दिया है।
निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शुल्क 6 रुपए था, जो अब बढ़कर 20 रुपए हो गया है, और इस बढ़ोतरी को उन्होंने भ्रष्टाचार करार दिया है। वहीं, मदन दिलावर ने इसे अत्यधिक मामूली बताते हुए कहा कि यह शुल्क उतना ही है जितना लोग एक दिन में गुटखा खा जाते हैं। क्या यह विवाद सच में सिर्फ शुल्क की बढ़ोतरी का है, या इसके पीछे कुछ और छिपा है?
.