राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

विधायक की हैरान करने वाली शर्त! 'पहले शपथ पत्र दो, फिर 50 लाख दूंगा'.. पटवारियों के उड़े होश!

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने पटवारी संघ के पदाधिकारियों को चौंका दिया, जब रेस्ट हाउस के लिए चंदा मांगने पर उन्होंने शर्त रखी कि "काम के बदले एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।"(Dausa News) यह...
04:31 PM Nov 30, 2024 IST | Rajesh Singhal

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने पटवारी संघ के पदाधिकारियों को चौंका दिया, जब रेस्ट हाउस के लिए चंदा मांगने पर उन्होंने शर्त रखी कि "काम के बदले एक भी पैसा नहीं लिया जाएगा।"(Dausa News) यह घटना 29 नवंबर को महुवा के उपखंड कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान घटी, जहां विधायक ने पटवारियों से यह शर्त रखी कि यदि वे काम चाहते हैं, तो उन्हें शपथ पत्र देना होगा कि वे रिश्वत नहीं लेंगे। इसके बाद, पटवारियों को 20 लाख रुपये देने का वादा किया गया। इस घटना का वीडियो भी अब सामने आया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

विधायक ने पटवारी संघ से मांगा शपथ पत्र

दौसा में विधायक राजेंद्र मीणा ने पटवारी संघ के पदाधिकारियों से अजीब शर्त रखी। जब पटवारियों ने रेस्ट हाउस के लिए बजट मांगने पहुंचे, तो विधायक ने उन्हें स्पष्ट रूप से कहा कि "जब तक आप लोग शपथ पत्र नहीं देंगे कि काम के बदले एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा, तब तक मैं बजट नहीं दूंगा।" विधायक ने यह भी कहा कि अगर शपथ पत्र दिया जाता है तो वे 50 लाख रुपए तक देने को तैयार हैं।

पदाधिकारी बोले... विधायक ने मजाक किया

कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद मीणा ने विधायक के इस बयान को मजाक करार दिया। उनका कहना था कि विधायक ने यह सब मजाक में कहा था, लेकिन बाद में 20 लाख रुपए देने का वादा भी किया। विधायक ने कहा कि उन्हें हमेशा शिकायतें मिलती रहती हैं कि पटवारी काम के बदले पैसे मांगते हैं, इसलिए उन्होंने यह शर्त रखी।

यह भी पढ़ें: “बाबा का बगावती तेवर”? किरोड़ी ने BJP के लिए नया सिरदर्द खड़ा किया, अफसर भी टार्गेट पर!”

Tags :
Dausa Newsdausa news rajasthanMahuva MLAMLA Rajendra MeenaPatwari UnionRajasthan Politicsदौसा समाचारदौसा समाचार हिंदीपटवारी संघराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति समाचारविधायक राजेंद्र मीणासरकारी दफ्तर
Next Article