राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे बाद हुई एक और मौत...टैक्सी ड्राइवर ने तोड़ा दम

Rajasthan CM Convoy Accident: जयपुर में बुधवार, 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। यह हादसा अक्षयपात्र सर्किल के पास दोपहर तीन बजे हुआ, जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो...
02:11 PM Dec 12, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan CM Convoy Accident: जयपुर में बुधवार, 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। यह हादसा अक्षयपात्र सर्किल के पास दोपहर तीन बजे हुआ, जिसमें एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई।(Rajasthan CM Convoy Accident) वहीं, गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान महात्मा गांधी अस्पताल में टैक्सी ड्राइवर पवन की भी मौत हो गई। इस हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनका इलाज अभी जारी है। यह घटना शहर में एक बड़ा हादसा बनकर सामने आई है, जिसके बाद से सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

हादसा और उसकी वजह

सोमवार दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था, जब रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई। उसी समय सीएम भजनलाल शर्मा का काफिला वहां से गुजर रहा था। तैनात एएसआई सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की दो और गाड़ियों से टकरा गई।

घायलों का इलाज जारी

इस हादसे में एसीपी अमीर हसन, पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह घायल हुए हैं। साथ ही, टैक्सी ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हुए हैं। कार मालिक ने बताया कि पवन आज छुट्टी पर था और यह नहीं पता कि वह गाड़ी लेकर कैसे पहुंचा।

एएसआई की मौत और परिवार का दुख

सुरेंद्र सिंह को गंभीर चोटें आईं, खासकर सिर में, और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। एएसआई सुरेंद्र सिंह जयपुर के वैशाली नगर के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को नीमराणा (अलवर) में उनके पैतृक गांव काठ के माजरा में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं, और उनके पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं।

यह भी पढें: "मेरे पति ने CM की जान बचाई...पर मुख्यमंत्री मिलने तक नहीं आए" ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने रखी ये डिमांड

यह भी पढें: सीएम के काफिले की गाड़ियों की टैक्सी से भीषण टक्कर, 5 पुलिसकर्मी समेत 7 घायल...खुद अस्पताल पहुंचे भजनलाल

Tags :
Accident in Rajasthanasi surendra passed away in cm convoy accidentCM Bhajan lal Accident Newscm bhajanlal sharma convoy accidentCM Convoy accidentCM Convoy CrashRajasthan Accident NewsTaxi Driver passed away in cm convoy accidentसीएम भजनलाल शर्मा
Next Article