राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

CM Bhajanlal Sharma: मोर को दाना खिलाते दिखे भजनलाल शर्मा, कांग्रेस बोली- 6 उपचुनावों में ये 'मोरिया' फिर बोलेगा!

CM Bhajanlal Sharma: सावन का महीना चल रहा है और बारिश के इस सुहाने मौसम में धरती पर हर तरफ हरियाली की चादर बिछी है. बारिश जहां किसी के लिए सितम बन रही है वहीं लोग इस मौसम का आनंद...
01:55 PM Aug 10, 2024 IST | Rajasthan First

CM Bhajanlal Sharma: सावन का महीना चल रहा है और बारिश के इस सुहाने मौसम में धरती पर हर तरफ हरियाली की चादर बिछी है. बारिश जहां किसी के लिए सितम बन रही है वहीं लोग इस मौसम का आनंद भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की एक फोटो शनिवार को वायरल हुई जिसमें सीएम अपने सरकारी आवास पर रिलैक्स मोड में बैठे हुए सुबह-सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ समय बिताते हुए दिखाई दिए. सीएम इस दौरान मोर को दाना भी खिला रहे थे. वहीं फोटो शेयर करते हुए खुद सीएम ने लिखा कि "आज सुबह पक्षियों के राजा भगवान कार्तिकेय के वाहन राष्ट्रीय पक्षी मोर को मुख्यमंत्री निवास पर दाना खिलाया गया, भगवान का बनाया हुआ भगवान कृष्ण की छाया के रूप में प्रसिद्ध राष्ट्रीय पक्षी मोर सुंदरता, प्रेम और वात्सल्य का प्रतीक है. इसकी सेवा करना अपने आप में पूजा है जो किसी दैवीय कृपा से कम नहीं है.

इधर सीएम के इस शांत और सौम्य मूड को सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी के अंदाज से जोड़कर देख रहे हैं जहां पीएम नरेंद्र मोदी भी मोर के संग ऐसी ही फोटो के साथ नजर आए हैं जहां मोर को दाना खिला रहे थे. इसके अलावा कुछ लोग इन फोटो को उपचुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी भजनलाल शर्मा की इन फोटो पर चुटकी ली है. कांग्रेस के अधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है कि चेत जाइए मुख्यमंत्री जी! मोर को निहारने से नहीं, जनता के काम करने से होगा.

पीएम के नक्शे कदम पर भजनलाल शर्मा

मालूम हो कि भजनलाल शर्मा पीएम मोदी को अपना राजनीतिक गुरु और संरक्षक मानते हैं जहां वह पीएम मोदी के संदेश और उनके द्वारा शुरू किए गए अभियानों को बखूबी निभाते हैं. इससे पहले सीएम ने कई बार पार्क में जॉगिंग करते हुए तस्वीरें लोगों के बीच शेयर की थी जहां पीएम मोदी ने फिट इंडिया का नारा दिया था. वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाते हुए भी सीएम ने कई बार फोटो शेयर की है. दरअसल सीएम भजनलाल शर्मा सादगी पसंद और जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं जहां उनकी हर एक्टिविटी की सोशल मीडिया पर चर्चा होती है.

कांग्रेस ने कस दिया तंज

वहीं सीएम के मोर को दाना खिलाने वाली फोटो पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि मोर समझदार है, मुख्यमंत्री जी को बिल्कुल भी भाव नहीं दे रहा है!क्योंकि 8 महीने में जनता के काम तो कुछ हुए नहीं. चेत जाइए मुख्यमंत्री जी! मोर को निहारने से नहीं, जनता के काम करने से होगा...नहीं तो 6 उपचुनावों में ये 'मोरिया' फिर बोलेगा! इधर राजस्थान कांग्रेस के जनरल सैकेट्री जसवंत गुर्जर ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में गोविंद डोटासरा ने भाजपा के खूब "मोरिया" बुलाए हैं और ये मोर उन्हीं का है, आप कितना भी दाना डाल लो लेकिन उपचुनावों में आपका फिर मोरिया बोलेगा.

Tags :
bhajan lal sharmaBhajanlal Sharmabhajanlal sharma latest newsbhajanlal sharma newsbhajanlal sharma news todaybhajanlal sharma rajasthan cmCM bhajan lal sharmaCM Bhajanlal Sharmacm bhajanlal sharma newsRajasthan CM Bhajanlal SharmaRajasthan CongressRajasthan Politicsगोविंद सिंह डोटासराभजनलाल शर्मामुख्यमंत्री भजनलाल शर्माराजस्थान कांग्रेससीएम भजनलाल शर्मा
Next Article