• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan by-election: भाजपा को अपनों से बड़ा खतरा...6 में से 4 प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत, चुनावी जीत पर खतरा!

Rajasthan by-election: जब भाजपा ने छह विधानसभा (Rajasthan by-election) सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया, तो यह बात तुरंत चर्चा का विषय बन गई। उन छह सीटों में से चार पर पार्टी के पूर्व उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की...
featured-img

Rajasthan by-election: जब भाजपा ने छह विधानसभा (Rajasthan by-election) सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया, तो यह बात तुरंत चर्चा का विषय बन गई। उन छह सीटों में से चार पर पार्टी के पूर्व उम्मीदवारों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। ये वही नेता हैं जिन्होंने नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा का प्रतिनिधित्व किया था। पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी कर नए चेहरों को प्रत्याशी बनाना उनके लिए असहनीय साबित हो रहा है। अब वरिष्ठ पार्टी नेता इन रूठे हुए नेताओं को मनाने में जुटे हैं, ताकि आगामी चुनाव में पार्टी की एकता और मजबूती बनाए रखी जा सके।

क्या भाजपा इस बगावत पर काबू पा सकेगी, या यह मुद्दा पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाएगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

झुंझुनूं में बबलू चौधरी हुए नाराज

झुंझुनूं विधानसभा सीट से भाजपा ने राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी घोषित किया है, जिसने गत चुनाव में पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। पूर्व भाजपा प्रत्याशी बबलू चौधरी इस फैसले से बेहद नाराज हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। बबलू चौधरी ने सख्त लहजे में कहा कि झुंझुनूं में भाजपा के लिए जीत मुश्किल होगी अगर उन्हें नजरअंदाज किया गया।

रामगढ़ से जय आहूजा का विरोध

रामगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा ने सुखवंत सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जिसने पिछली बार चंद्रशेखर रावण की पार्टी से चुनाव लड़ा था। इससे पार्टी के पूर्व प्रत्याशी जय आहूजा नाराज हो गए हैं। जय आहूजा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जबकि उनके कई समर्थकों ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

देवली उनियारा में बैंसला समर्थकों का विरोध

टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व प्रत्याशी विजय बैंसला के समर्थक इस फैसले से नाखुश हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समर्थक बैंसला को टिकट देने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हैं और पार्टी के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।

सलूंबर में टिकट के दावेदार की नाराजगी

सलूंबर विधानसभा सीट पर दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा को टिकट मिला है। इससे टिकट के दावेदार नरेंद्र मीणा काफी भावुक हो गए और रोते हुए बगावत का ऐलान कर दिया। उनके समर्थकों ने भी पार्टी के फैसले के खिलाफ विरोध जताया है, और अब मीणा भी चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Rajasthan ByElection: खींवसर उपचुनाव में किसने दिया हनुमान बेनीवाल को चैलेंज? इस बार हो जाएगा किला धराशायी!

यह भी पढ़ें:Rajasthan: उप चुनाव में भाजपा को करंट दे दो...तो अगले 4 साल यह आपको करंट नहीं दे पाएंगे- अशोक चांदना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो