राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan by-election: झुंझुनू उपचुनाव... कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा? मुस्लिम समाज ने बढ़ाई चिंता, रखी ये मांग!

Rajasthan by-election: राजस्थान में आगामी उपचुनाव ( Rajasthan by-election ) ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। भाजपा ने छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद पार्टी के अंदर विरोध और बगावत की आवाजें उठने लगी...
07:08 PM Oct 21, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan by-election: राजस्थान में आगामी उपचुनाव ( Rajasthan by-election ) ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। भाजपा ने छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद पार्टी के अंदर विरोध और बगावत की आवाजें उठने लगी हैं। वहीं, कांग्रेस में भी टिकट वितरण को लेकर हलचल तेज हो गई है, जिसमें कई नेता अपनी मांगों के साथ मैदान में उतर आए हैं।

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान करते ही टिकट न मिलने के कारण कई नेताओं के बगावती रुख सामने आने लगे हैं। कुछ नेता तो पार्टी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं, जबकि अन्य अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए फूट-फूट कर रो रहे हैं।

इस बीच, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी के अंदर भी टिकट के लिए संघर्ष शुरू हो गया है। झुंझुनू सीट पर मुस्लिम न्याय मंच ने अल्पसंख्यक समुदाय को टिकट देने की मांग की है। कांग्रेस नेता और मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस वार रूम के बाहर प्रदर्शन करते हुए इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मुस्लिम समुदाय ने हमेशा से कांग्रेस को वोट दिया है और अब वह उपचुनाव में झुंझुनू से टिकट की मांग कर रहे हैं।

मुस्लिम समाज की कांग्रेस को चेतावनी...टिकट देने की मांग तेज

झुंझुनू में मुस्लिम समाज ने कांग्रेस को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उपचुनाव में किसी अल्पसंख्यक प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया गया, तो वे पार्टी के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार ने कहा कि पार्टी के सामने उनकी मांग स्पष्ट है: झुंझुनू से किसी अल्पसंख्यक को टिकट दिया जाए। पिछले हफ्ते, मुस्लिम न्याय मंच के सदस्य आईएएस अशफाक हुसैन ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि झुंझुनू सीट पर एक ही जाति या परिवार का अधिकार नहीं है। लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का हक है।

ओला परिवार का लंबे समय से कब्जा

झुंझुनू सीट पर ओला परिवार का लंबे समय से कब्जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बृजेंद्र ओला ने जीत दर्ज की थी, और फिर लोकसभा चुनाव में भी सफलता हासिल की।

अब पार्टी एक बार फिर ओला परिवार से किसी को चुनावी मैदान में उतारने की योजना बना रही है। इससे मुस्लिम समाज की टेंशन बढ़ गई है, खासकर जब यहां जाट और मुस्लिम मतदाता की संख्या में अच्छी खासी संख्या है। जाट मतदाता करीब 70 हजार हैं, जबकि मुस्लिम मतदाता भी लगभग 68 हजार हैं। ST-SC वर्ग के वोटर भी करीब 45 हजार हैं, जिससे यह सीट राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बन जाती है।

यह भी पढ़ें:Kota: कोटा में भयावह हादसा! नांता इलाके में 10 फीट नीचे गिरी स्कूल बस, 1 की मौत..कई घायल

यह भी पढ़ें: Rajasthan by-election: भाजपा को अपनों से बड़ा खतरा...6 में से 4 प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत, चुनावी जीत पर खतरा!

Tags :
ByElectionNewsElection Ticket DemandsJhunjhunuByElectionJhunjhunuPoliticsMuslim CommunityMuslim VotersOla FamilyRajasthan by-electionsrajasthan byelectionrajasthan byelection news
Next Article