• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election Result 2024: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी! नतीजों से पहले सियासी हलचल, किसकी बढ़ी टेंशन?

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी। (Rajasthan...
featured-img

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। निर्वाचन विभाग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और यह प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू होगी। (Rajasthan By-Election Result 2024 )सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी, जिसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। इसी बीच, फलोदी सट्टा बाजार ने अपने ताजा अनुमान के साथ एक नया सियासी मोड़ ला दिया है, जिससे उम्मीदवारों के बीच टेंशन बढ़ गई है। क्या इस बार के परिणामों में सट्टा बाजार का अनुमान सही साबित होगा, या फिर चौंकाने वाले बदलाव होंगे?

बीजेपी का पलड़ा भारी

फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आकलन के अनुसार, राजस्थान की दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर और सलूंबर सीटें भाजपा के खाते में जा सकती हैं। जबकि रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की जीत का अनुमान है और चौरासी सीट पर बीएपी का दावा किया जा रहा है। हालांकि, राजस्थान पत्रिका ने इस आकलन पर संदेह जताया है और चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों पर विश्वास जताया है।

कांग्रेस और आरएलपी को हो सकता है नुकसान

फलोदी सट्टा बाजार के आकलन के मुताबिक, कांग्रेस को 7 सीटों में से केवल 1 सीट मिलती दिख रही है, जबकि बीजेपी को 5 सीटों पर जीत का दावा किया जा रहा है। वहीं, चौरासी सीट पर बीएपी की जीत का अनुमान है। अगर यह आकलन सही साबित होता है, तो कांग्रेस को तीन सीटों का नुकसान हो सकता है, और खींवसर में आरएलपी को भी झटका लग सकता है।

त्रिकोणीय मुकाबले और सीधी टक्कर:

राजस्थान उपचुनाव के दिलचस्प मुकाबले राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें चार सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला और तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर थी। सबसे ज्यादा मतदान खींवसर सीट पर हुआ, जबकि दौसा में मतदान प्रतिशत सबसे कम था। अब सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें: 

Rajasthan By-Election Result 2024: सियासी हलचल तेज! राजस्थान उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को, क्या ‘सेब’ और ‘गन्ना किसान’ ने बढ़ाई बेचैनी?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो