राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election Result 2024: हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल और BJP के रेवंतराम डांगा में कौन जीतेगा?"

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान के उपचुनाव 2024 में सबसे बड़ी जंग खींवसर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलेगी, जहां 23 नवंबर को चुनाव परिणामों पर सबकी नज़रें रहेंगी। (Rajasthan By-Election Result 2024 )इस सीट पर जहां 13 नवंबर को...
01:56 PM Nov 22, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान के उपचुनाव 2024 में सबसे बड़ी जंग खींवसर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिलेगी, जहां 23 नवंबर को चुनाव परिणामों पर सबकी नज़रें रहेंगी। (Rajasthan By-Election Result 2024 )इस सीट पर जहां 13 नवंबर को 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं इस चुनाव की एक खास बात यह है कि यहां आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल भी चुनावी मैदान में हैं। उनका मुकाबला न केवल उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से है, बल्कि इस सीट पर आरएलपी का कद और शक्ति भी दांव पर है। खींवसर में इस बार का चुनाव हर किसी के लिए खास बन गया है और परिणाम न केवल इस क्षेत्र की राजनीतिक दिशा तय करेंगे, बल्कि राज्य की आगामी राजनीति को भी प्रभावित कर सकते हैं।

कनिका बेनीवाल के लिए चुनौतीपूर्ण चुनाव

राजस्थान उपचुनाव 2024 में खींवसर विधानसभा सीट पर बहुमत के लिए संघर्ष तीव्र हो गया है। इस सीट पर 13 नवंबर को 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ था, और 23 नवंबर को परिणामों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। खींवसर सीट खाली होने का कारण लोकसभा चुनाव 2024 में हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद बनने को बताया जा रहा है। पिछले चुनावों में भी हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से विधायक रहते हुए अपनी सीट खाली की थी, और इस बार उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।

हनुमान बेनीवाल के राजनीतिक प्रभाव का मुकाबला

खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का गहरा प्रभाव माना जाता है, क्योंकि यह उनका गृह क्षेत्र है। लेकिन इस बार भाजपा ने आरएलपी छोड़कर आए रेवंतराम डांगा को अपनी उम्मीदवार बनाया है, जो इस चुनाव में एक कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस ने डॉ. रतन चौधरी को मैदान में उतारा है। फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान है कि भाजपा के रेवंतराम डांगा खींवसर से नया विधायक बन सकते हैं, और कनिका बेनीवाल को 7,000 से 9,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ सकता है।

खींवसर का राजनीतिक इतिहास और इस बार का मुकाबला

हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से चार बार विधायक रह चुके हैं, और अब वे लगातार दूसरी बार नागौर से सांसद हैं। हालांकि, किसानों के मुद्दे पर उन्होंने एनडीए गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। इस बार चुनावी समीकरण बदलते दिख रहे हैं, और भाजपा के प्रभावी नेता गजेंद्र सिंह भी खींवसर सीट पर अपनी छाप छोड़ते हैं।

सट्टा बाजार में रेवंतराम डांगा की 7000-9000 वोटों की बढ़त के साथ चुनावी माहौल गर्म है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल अपनी प्रतिष्ठा और पार्टी के समर्थन के बावजूद यह सीट बचा पाएंगी, या भाजपा इस बार खींवसर पर अपना कब्जा कर लेगी?

यह भी पढ़ें: 
Rajasthan By-Election Result 2024: देवली उनियारा उपचुनाव! थप्पड़ कांड के बाद सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव, किसका चमकेगा सितारा?

Tags :
kanika beniwalKhinsarByElection2024 ResultRajasthan elections political tensionsRevantaram Dangaकनिका बेनीवालखींवसरखींवसरउपचुनाव2024 परिणामभाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगाराजनीतिक जंगराजस्थान उपचुनावसट्टाबाजारहनुमान बेनीवाल
Next Article