• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election Result: खींवसर उपचुनाव में बीजेपी ने पलटा पासा! कनिका बेनीवाल को मिली हार, सब हैरान!

Rajasthan By-Election Result 2024:राजस्थान के खींवसर विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा। (Rajasthan By-Election Result 2024)इस त्रिकोणीय मुकाबले में, जहां RLP और कांग्रेस...
featured-img

Rajasthan By-Election Result 2024:राजस्थान के खींवसर विधानसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हार का सामना करना पड़ा। (Rajasthan By-Election Result 2024)इस त्रिकोणीय मुकाबले में, जहां RLP और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी, वहां भाजपा ने एक मजबूत जीत हासिल की।

कनिका बेनीवाल, जो इस चुनाव में परिवार की प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मैदान में उतरी थीं, को उम्मीद के विपरीत हार का सामना करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत लगाई थी, लेकिन दोनों विपक्षी दलों को मिलकर भी भाजपा के आगे टिकने में सफलता नहीं मिली। इस हार ने साफ कर दिया कि खींवसर में भाजपा का प्रभाव बरकरार है, और परिवारवाद की राजनीति अब ज्यादा कारगर नहीं रही।

रेवंतराम डांगा ने कनिका बेनीवाल को हराया

खींवसर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने बड़ी जीत हासिल की, और हनुमान बेनीवाल के गढ़ में भाजपा की पकड़ मजबूत साबित हुई। इस सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में ही रेवंतराम डांगा ने 2,285 मतों से बढ़त बनाई और फाइनल नतीजों में भी उन्होंने कांग्रेस और RLP को पीछे छोड़ते हुए विजय प्राप्त की।

हनुमान बेनीवाल का गढ़ डगमगाया

Rajasthan By-Election 2024खींवसर सीट, जो पहले से ही हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती थी, इस बार उनके परिवारवाद से बाहर भाजपा ने कब्जा कर लिया। हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल ने इस चुनाव में उतरी थीं, लेकिन उन्हें कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जातीय समीकरण ने भी किया प्रभाव

खींवसर विधानसभा सीट पर जाट वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है, जिनकी संख्या लगभग 78,601 है। इस जातीय समीकरण का भी चुनाव परिणाम पर महत्वपूर्ण असर पड़ा।

पिछले चुनावों का इतिहास

2008 से लगातार हनुमान बेनीवाल ने यहां से चुनाव जीते थे, लेकिन इस बार उनका प्रभाव कमजोर पड़ा, और भाजपा ने इस सीट पर जीत हासिल की।

नागौर सीट पर वोटर्स की संख्या

खींवसर विधानसभा की उपचुनाव प्रक्रिया से जुड़े नागौर जिले के वोटर्स की संख्या 2,86,041 है, जिसमें पुरुष मतदाता 1,49,254 और महिला मतदाता 1,36,787 हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election Result: "कौन हैं झुंझुनूं के BJP प्रत्याशी राजेंद्र भांबू! जिन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के परिवारवाद को कर दिया खत्म?"

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों ने चौंकाया ! दौसा में 'बाबा' बेअसर, झुंझुनूं में ढहा कांग्रेस का गढ़

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो