Rajasthan: चौरासी उप चुनाव में आदिवासी लड़कियों के विवाह की चर्चा ? सरपंच ने सांसद रोत पर बोला हमला
Rajasthan By Election: राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान कल है। 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है, अब डोर टू डोर जनसंपर्क चल रहा है। (Rajasthan By Election) इस बीच चौरासी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन BJP और BAP में आदिवासी लड़कियों के विवाह को लेकर वाकयुद्ध छिड़ता नजर आया। भाजपा समर्थित सरपंच ने आदिवासी लड़कियों की शादी को लेकर दिए सांसद रोत के बयान पर नाराजगी जताई।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन नई बहस
डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहे हैं। यहां भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के बीच रोचक मुकाबला होता नजर आ रहा है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहा है। उप चुनाव के प्रचार की समाप्ति से पहले यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कारीलाल ननोमा के समर्थन में जनसभा की। इस सभा में चिखली की बडगामा ग्राम पंचायत के सरपंच कांतिलाल ने BAP पर जमकर हमला बोला।
सरपंच ने सांसद रोत के बयान पर बोला हमला
सरपंच कांतिलाल ने भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सांसद रोत ने लोकसभा चुनाव से पहले बयान जारी किया था कि आदिवासी लडकियों की शादी मुस्लिम समाज के लडकों के साथ करनी चाहिए। सरपंच ने कहा कि आदिवासी समाज को बरगलाने वाले ऐसे लोगों को मार देना चाहिए। आदिवासी समाज की लड़कियों की शादी मुस्लिम समाज से नहीं हो सकती।
सांसद रोत बोले- मैंने ऐसा बयान नहीं दिया
सरपंच कांतिलाल के इस बयान के बाद इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। हालांकि सांसद राजकुमार रोत का कहना है कि उन्होंने कभी भी ऐसा बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थित सरपंच ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह गलत है। उन्होंने भाजपा पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप भी लगाए। इधर, सरपंच कांतिलाल का कहना है कि सांसद राजकुमार रोत ने आदिवासी लड़कियों की मुस्लिम से शादी कराने का बयान सार्वजनिक रुप से दिया था। मगर हम आदिवासी समाज में ही लड़कियों की शादी कराएंगे।
चौरासी सीट पर भाजपा V/s BAP
चौरासी विधानसभा सीट पर काफी रोचक मुकाबला माना जा रहा है। यहां भाजपा ने कारीलाल ननोमा, कांग्रेस ने महेश रोत को प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने अनिल कटारा को चुनाव मैदान में उतारा है। चौरासी सीट पर राजनीतिक जानकारों के मुताबिक असली मुकाबला भाजपा और भारत आदिवासी पार्टी के बीच होने जा रहा है। जिसकी वजह से यहां मुकाबला काफी रोचक होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: Udaipur: उदयपुर तालिबानी हत्याकांड! आरोपी को जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, परिवार ने सवाल उठाए"
यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election 2024:निर्दलीय उम्मीदवारों की ताकत से कांप रही कांग्रेस और बीजेपी! क्या होगा परिणाम?
.