राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election 2024: कौन है BJP के चौरासी से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा? बीजेपी ने पूर्व मंत्री का टिकट काटकर दिया मौका

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की चौरासी सीट  पर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2024)ने नई सियासी लड़ाई का आगाज कर दिया है। इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) के बीच...
12:42 PM Oct 24, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की चौरासी सीट  पर राजनीतिक तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां उपचुनाव (Rajasthan By-Election 2024)ने नई सियासी लड़ाई का आगाज कर दिया है। इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों में इस सीट से चुने गए विधायक राजकुमार रोत के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद, अब उपचुनाव की स्थिति बनी है।

बीजेपी ने डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा से प्रधान कारीलाल ननोमा को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही भाजपा ने अपना दांव स्पष्ट कर दिया है। कारीलाल ननोमा की छवि एक अनुभवी नेता के रूप में मानी जाती है, और उनका आदिवासी समुदाय में मजबूत पकड़ है। कांग्रेस और बीटीपी पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुके हैं, जिससे यह चुनावी संघर्ष काफी रोचक हो गया है। इस उपचुनाव के नतीजे ना सिर्फ स्थानीय राजनीति पर असर डालेंगे, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भी संकेत देंगे।

कांग्रेस ने युवा चेहरे पर लगाया दांव

कांग्रेस ने डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर युवा नेता महेश रोत को उम्मीदवार बनाकर एक नया सियासी मोड़ लिया है। महज 29 साल के महेश रोत, जो सांसरपुर पंचायत के सरपंच हैं, पहले उदयपुर कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस के सक्रिय नेता रहे हैं। उनकी युवा पहचान और जोश से कांग्रेस को इस चुनाव में नया उत्साह मिल सकता है।

बीएपी में बढ़ी आंतरिक असहमति!

भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने चौरासी सीट पर अनिल कटारा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, लेकिन इस फैसले के बाद पार्टी में बगावत के संकेत भी मिल रहे हैं। वर्तमान जिला परिषद सदस्य के नाम की घोषणा के बाद, पोपट खोखरिया ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है। उनकी नाराजगी के चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा उठा सकते हैं, जिससे बीएपी की स्थिति और भी जटिल होती जा रही है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, रामगढ़ में सहानुभूति कार्ड, झुंझुनूं में परिवारवाद की दिखी छाया

यह भी पढ़ें: 23 में छात्रसंघ अध्यक्ष, फिर सरपंच से अब विधायकी का टिकट, कौन है चौरासी से कांग्रेस प्रत्याशी महेश रोत?

Tags :
bap bharat adivasi partybharat adivasi party latest newsbhyBJPBJPvsCongressByElectionNewsChaurasi SeatKarilal NanomaMahesh Rotrajasthan by election 2024Rajasthan by-electionsrajasthan byelection news
Next Article