राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: नरेश मीणा की बगावत का राज खुला! डोटासरा का बड़ा खुलासा...जानें पूरा सच!

Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस में बगावत का एक नया मोड़ सामने आया है, जब पार्टी के बागी नेता नरेश मीणा ने अचानक चुनाव लड़ने की अपनी प्राथमिकता बदल दी। (Rajasthan By-Election 2024 ) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह...
09:30 PM Oct 27, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024: कांग्रेस में बगावत का एक नया मोड़ सामने आया है, जब पार्टी के बागी नेता नरेश मीणा ने अचानक चुनाव लड़ने की अपनी प्राथमिकता बदल दी। (Rajasthan By-Election 2024 ) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेश मीणा खुद उनके पास आए थे और देवली उनियारा से चुनाव न लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी।

लेकिन, अब नरेश मीणा की स्थिति में अचानक परिवर्तन क्यों आया? क्या कुछ खास हुआ जो उन्हें अपने शब्दों से पलटना पड़ा? आइए, हम जानते हैं कि इस राजनीतिक उथल-पुथल के पीछे क्या कारण हैं और नरेश मीणा की बगावत का असली राज क्या है।

नरेश मीणा की बगावत...क्या बदल गया हालात?

राजस्थान में उपचुनाव से पहले राजनीतिक बवंडर तेजी से उठ रहा है। इस बार की सबसे बड़ी हलचल तब हुई जब नरेश मीणा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया, और उनके इस कदम का समर्थन हनुमान बेनीवाल कर रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि नरेश मीणा पहले उनके पास आए थे और हर स्थिति में कांग्रेस के साथ रहने की बात कही थी।

डोटासरा ने खोली नरेश मीणा की पोल.. क्या है असली वजह?

डोटासरा ने कहा, "हमारी एक घंटे की बातचीत में नरेश ने कहा था कि वह छबड़ा से टिकट की मांग करेंगे और कांग्रेस का समर्थन करेंगे।" लेकिन अब अचानक उनका मन क्यों बदल गया, यह सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नरेश मीणा ही बता सकते हैं।

बीजेपी के आरोपों का करारा जवाब.. जनता का विश्वास सबसे महत्वपूर्ण

जब डोटासरा से पूछा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने देवली उनियारा का टिकट बेचा है, तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि यह पार्टी का निर्णय और जनता की राय पर निर्भर करता है। क्या जनता के मन में कोई स्थानीय नेता होना चाहिए, और क्या नरेश मीणा जैसे नेता को इसका समर्थन नहीं मिलना चाहिए? इस स्थिति ने राजस्थान की राजनीति में एक नया मोड़ ला दिया है।

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: राजस्थान उपचुनाव में दिग्गजों के परिजन! कौन-कौन कर रहे हैं चुनावी मैदान में मुकाबला?

Tags :
ByElection_StrategyByElectionNewsDevliUniyaraByElectiongovind singh dotasara latest newsKhimsarByElectionrajasthan byelection newsउपचुनाव राजस्थानकांग्रेस पार्टीकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरागोविंद सिंह डोटासरानरेश मीणा बगावतनिर्दलीय उम्मीदवारराजनीतिक नाटक
Next Article