Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने गोविंद सिंह डोटासरा को दी खरी-खोटी! साढ़ूपणा अब नहीं चलेगा, सच्चाई सामने आएगी!
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों एक नई हलचल देखने को मिल रही है, जहां दो साढ़ू नेताओं के बीच नोकझोंक चरम पर है। कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा नेता व पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच एक-दूसरे को सार्वजनिक रूप से चुनौती देने और पोल खोलने की बात सामने आई है। (Rajasthan By-Election 2024)इन दोनों के बीच की सख्ती ने राज्य की राजनीति को नया मोड़ दिया है। एक ओर, जहां दोनों नेता एक-दूसरे के साढ़ू की तरह दिखते हैं, वहीं अब तलवारें निकालने की तैयारी में हैं। इस स्थिति ने राजस्थान की राजनीतिक रंगत को और भी दिलचस्प बना दिया है, जिससे आने वाले दिनों में और भी रोचक घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं।
साढ़ू के रिश्ते में खटास.. किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार
राजस्थान की राजनीति में इन दिनों दो साढ़ूओं के बीच जमकर नोकझोंक हो रही है। आलम यह है कि कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा तथा भाजपा नेता व पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बीच शब्दों की तीखी नोंकझोंक हो रही है। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ तलवार निकाल ली है, जो प्रदेश की सियासी गर्मी को और बढ़ा रही है।
किरोड़ी लाल मीणा का तंज..कबाड़े खुलने पर होगा साढ़ूपणा खत्म
डोटासरा के साढ़ू वाले बयान पर पलटवार करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे, तो साढ़ू का साढ़ूपणा भूल जाएगा।” बीते 15 सितंबर को बीकानेर के डूंगरपुर में किसान सभा में डोटासरा ने मीणा को साढ़ू बताया था, जिससे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।
चुनावी महासमर.. दौसा में खींचतान बढ़ी
यह सब खेल दौसा विधानसभा के उपचुनाव से शुरू हुआ है। कांग्रेस पार्टी से डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि बीजेपी की तरफ से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा चुनावी मैदान में हैं। दौसा विधानसभा सीट अब सबसे हॉट सीट बन चुकी है, जहां सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा जैसे दिग्गज नेता अपने-अपने दलों का प्रचार कर रहे हैं। दौसा में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी पर ACB का कानूनी शिकंजा! FIR दर्ज, जानें क्या है मामला!
.