Rajasthan: चौरासी उपचुनाव में सरकारी कर्मचारियों के चुनाव प्रचार का आरोप! 42 कर्मचारी घेरे में
Rajasthan By-Election 2024: (मृदुल पुरोहित)। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव का माहौल गर्मा चुका है। सात सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। (Rajasthan By-Election 2024)खासकर वागड़ अंचल...
06:28 PM Nov 09, 2024 IST
Rajasthan By-Election 2024: (मृदुल पुरोहित)। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव का माहौल गर्मा चुका है। सात सीटों पर होने वाले इस चुनाव के लिए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। (Rajasthan By-Election 2024)खासकर वागड़ अंचल की चौरासी सीट पर स्थिति बेहद दिलचस्प हो गई है।
चुनाव प्रचार में समर्थकों के साथ-साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी मैदान में उतर आए हैं, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दो प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक सूची सौंपते हुए आरोप लगाया कि कुछ सरकारी कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल रिटर्निंग अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है।
.