Rajasthan: राजस्थान के उपचुनावों में साढू भाइयों का जलवा.... जानिए कैसे नेता बने डांस के सितारे, जनता हुई फिदा!
Rajasthan By-Election 2024: (पुष्पेन्द्र घूमना ) । राजस्थान के उपचुनावों में (Rajasthan By-Election 2024) इस बार नेताओं के ठुमके चर्चा का विषय बने हुए हैं। हार या जीत से बेपरवाह, नेता अपने अनोखे अंदाज में जनता का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। दौसा में जहां मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के साथ ठुमके लगाकर एक जादुई माहौल बनाया, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह डोटासरा ने भी अपने गमछे के साथ डांस कर सबका ध्यान खींचा। इन दोनों साडु भाइयों की अदाएं चुनावी रैलियों में रंग भर रही हैं और उनकी शान-शौकत से हर कोई प्रभावित है। चलिए, जानते हैं इस रंगीन चुनावी माहौल की कुछ खास बातें।
नेताओं ने दिखाई डांस की अदाएं
दौसा में विधानसभा के उपचुनाव चल रहे हैं, जहां नेता अब अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। दौसा के गांवों और ढाणियों में पहुंचकर बड़े नेता अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। लेकिन दौसा की बीती रात ने सबका ध्यान खींचा, जब मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने महिलाओं के साथ ठुमके लगाए। उनका यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
किरोड़ी लाल मीणा का धमाकेदार डांस
किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में अपने छोटे भाई जगमोहन मीणा के लिए वोट मांगने के दौरान महिलाओं के साथ लोकगीत "किरोड़ी बाबा है सोने की चीज" गाया और जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान मंत्री ने महिलाओं के साथ मिलकर पार्टी का उत्साह बढ़ाया, जिससे वहां का माहौल खुशनुमा हो गया।
डोटासरा का डांस भी हुआ चर्चा का विषय
वहीं, दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा ने शुक्रवार (25 अक्टूबर) को नामांकन के साथ चुनावी सभा भी की। इस दौरान कांग्रेस के पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने भी गमछा घुमाकर डांस किया, जो चर्चा का विषय बना। हालांकि, डोटासरा ने डांस करने के लिए मना कर दिया और अपनी कुर्सी पर बैठ गए, जिससे माहौल में थोड़ी हलचल हुई।
चर्चा में बने रहते हैं डॉ. किरोड़ी लाल मीणा
भाजपा की सरकार में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी वह राजनीतिक कारणों से तो कभी अपने अनोखे अंदाज से। डॉ. मीणा जब भी कार्यकर्ताओं की शादी में जाते हैं, तो डीजे पर ठुमके लगाने से नहीं चूकते। अब जब चुनाव चल रहे हैं, तो वह महिलाओं और कार्यकर्ताओं को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें:Rajasthan: पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का राजस्थान दौरा, रणथम्भौर में फैमिली के साथ कर रहे वीक एंड एंजॉय
.