Rajasthan: नरेश मीणा vs SDM अमित चौधरी...कौन है वो अधिकारी जिन्हें थप्पड़ पड़ने पर फूटा सरकारी कर्मचारियों का गुस्सा?
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान उपचुनाव की गर्मी में एक नाम चर्चा के केंद्र में है – एसडीएम अमित कुमार चौधरी। देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा थप्पड़ कांड के बाद चौधरी सुर्खियों में हैं।(Rajasthan By-Election 2024:) जनता के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ये अधिकारी कौन हैं, जिनके साथ ऐसी अप्रत्याशित घटना हुई?
राजस्थान के 2019 बैच के युवा RAS अधिकारी अमित कुमार चौधरी, जो मूलरूप से अलवर के निवासी हैं, 14 मई 1992 को जन्मे थे। अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से कम उम्र में ही सरकारी सेवा में प्रतिष्ठा कमाई है। अब इस उपचुनाव में अप्रत्याशित घटनाक्रम के चलते चौधरी न केवल देवली-उनियारा बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
एसडीएम अमित चौधरी कौन हैं?
अमित कुमार चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 2019 बैच के अधिकारी हैं, जो वर्तमान में टोंक जिले के मालपुरा में एसडीएम (उपखंड अधिकारी) के पद पर कार्यरत हैं। उनका जन्म 14 मई 1992 को अलवर, राजस्थान में हुआ था।
अमित कुमार चौधरी ने अपनी सेवाएं कई क्षेत्रों में दी हैं और मालपुरा में एसडीएम बनने से पहले वे झालावाड़ के मनोहरपुरा थाना, डूंगरपुर के चिकली, हिंडोली बूंदी, आसवार झालावाड़ और नागौर जैसे स्थानों पर एसडीएम रह चुके हैं।
दलित महिला से मारपीट पर SDM चौधरी को किया गया था APO
बूंदी में जब हिंडोली के एसडीएम अमित चौधरी के खिलाफ एक गंभीर मामला सामने आया था, जिसमें एक दलित महिला से मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है। फरियादी ने आरोप लगाया कि एसडीएम अमित चौधरी ने उनकी पत्नी मंजू बाई को पकड़कर खींचा और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद बीच-बचाव करने आए फरियादी के विकलांग भाई कमलेश के साथ भी एसडीएम ने गाली-गलौज की और मारपीट की। इस मामले के बाद राजस्थान सरकार ने एसडीएम अमित चौधरी को एपीओ (अग्रिम पदस्थापना आदेश) कर दिया था।
.