Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव में नरेश मीणा ने चला '5 पांडव' वाला दांव, ये बागी बिगाड़ देगा सबका खेल!
Rajasthan By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सियासी बिसात बिछ चुकी है जहां बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सातों सीट पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. वहीं BAP, RLP और निर्दलीय चेहरों ने भी कई सीटों खेल बिगाड़ने के लिए कमर कस ली है. प्रदेश की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके लिए 25 अक्टूबर को 7 विधानसभा सीटों पर 94 चेहरों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. इस बीच सूबे के सियासी गलियारों में ये उपचुनाव परिवारवाद, वंशवाद और प्रतिष्ठा का सवाल, सरकार की अग्निपरीक्षा के ईर्द-गिर्द ये चुनाव बंधने लगा है. वहीं दोनों मुख्य राजनीतिक दलों का खेल बिगाड़ने के लिए बागी या निर्दलीय भी पूरी तैयारी के साथ जोर आजमाइश कर रहे हैं जहां देवली-उनियारा में सबसे रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेसी खेमे में टिकट देने से पहले काफी माथापच्ची चली और आखिरकार केसी मीणा को उतारा गया लेकिन इधर कांग्रेस के ही एक युवा नेता नरेश मीणा भी इसी सीट से दावेदारी कर रहे थे ऐसे में अब नरेश ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ दी है. नरेश ने शुक्रवार को देवली-उनियारा से निर्दलीय के तौर पर नामांकन किया और अपने साथ कई युवा नेताओं के समर्थन का भी ऐलान किया.
वहीं नरेश मीणा ने एक "5 पांडव" वाला पोस्टर भी जारी किया जिसमें राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि नरेश मीणा देवली-उनियारा में बीएपी, आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के साथ रविंद्र सिंह भाटी से चुनाव में साथ खड़े होने की अपील कर रहे हैं.
देवली-उनियारा में बेनीवाल का समर्थन
बता दें कि नरेश मीणा के इस पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में गहमागहमी बढ़ा दी है जहां पांच पांडवों के समीकरण से सियासी हलचल बढ़ गई है. माना जा रहा है कि नरेश मीणा के लिए ये 5 नेता देवली में जाकर वोट की अपील कर सकते हैं. इधर नरेश मीणा ने कल नामांकन दाखिल करने के बाद नागौर जाकर हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.
बेनीवाल ने नरेश मीणा को समर्थन देते हुए कहा कि कहा कि वह वोट की अपील के लिए प्रचार करेंगे. दरअसल देवली-उनियारा में कांग्रेस ने केसी मीणा पर दांव खेला है और बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है जहां अब बीजेपी और कांग्रेल का खेल बिगाड़ने के लिए नरेश मीणा पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं.
नया इतिहास लिखूंगा - नरेश
वहीं इधर नामांकन दाखिल करने के बाद नरेश मीणा ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं के कहने पर संघर्षशील कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया है और देवली का टिकट 8 करोड़ में बेचा गया है. नरेश ने कहा कि मेरे लिए हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी, राजकुमार रोत, चंद्रशेखर आजाद एक होकर साथ दें और यहां से नरेश मीणा जीतकर नया इतिहास लिखेगा. उन्होंने कहा कि इस बार इन पार्टियों का अंहकार तोड़कर रहेंगे और जो कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैं उनको इस बार पता चलेगा.
.