• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan By-Election 2024: सांसद हरीश मीणा ने कांग्रेस के राज खोले..राजस्थान उपचुनाव में करोड़ों के टिकट सौदे का किया खुलासा!

Rajasthan By-Election 2024: राजनीतिक विवाद राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है, खासकर टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा (Rajasthan By-Election 2024:)सीट पर। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के. सी. मीणा के नामांकन से पहले सांसद हरीश...
featured-img

Rajasthan By-Election 2024: राजनीतिक विवाद राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है, खासकर टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा (Rajasthan By-Election 2024:)सीट पर। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के. सी. मीणा के नामांकन से पहले सांसद हरीश मीणा ने उन पर लगे टिकट बेचने के आरोपों पर खुलकर अपनी बात रखी। हरीश मीणा ने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप लगते रहना एक आम बात है। उन्होंने बागी नेता नरेश मीणा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यदि टिकट बेचने की कोई बात है, तो इसके लिए पार्टी संगठन को जवाब देना चाहिए।

यह घटनाक्रम न केवल कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी को उजागर करता है, बल्कि आगामी चुनावों में शक्ति संतुलन को भी प्रभावित कर सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस विवाद को कैसे संभालती है और क्या यह आरोप पार्टी के भीतर और बाहर राजनीतिक समीकरणों को बदलने में सफल होंगे।

विरोध की बात आएगी तो मैनेज कर लेंगे

कांग्रेस नेता हरीश मीणा ने स्पष्ट किया कि टिकटों का बंटवारा पार्टी संगठन के माध्यम से किया जाता है और इसमें सांसद की कोई विशेष भूमिका नहीं होती। उन्होंने कहा, "मेरी राय जरूर ली गई थी, लेकिन टिकट का निर्णय संगठन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर होता है। हर पार्टी में टिकट की प्रक्रिया एक समान होती है। कई लोग टिकट के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन एक ही उम्मीदवार का चयन होता है। जहां विरोध की बात आती है, तो हम इसे मैनेज कर लेंगे। अगर कोई नुकसान होता है, तो उस पर ध्यान देंगे, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है।"

योग्यता और सरल स्वभाव को प्राथमिकता

हरीश मीणा ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि जनता समझदार है और उम्मीदवार की जाति या धर्म से अधिक, उसकी योग्यता और सरल स्वभाव को प्राथमिकता देगी। उन्होंने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि जो भी उम्मीदवार जनता के बीच आए, उसे उनका आशीर्वाद प्राप्त हो। इस बार फिर से पायलट और हरीश मेहता की जोड़ी चुनावी मैदान में होगी और हमें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार के साथ भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। जनता का समर्थन केवल किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए होगा। हमारी पार्टी का उद्देश्य यही है कि हम जनता की भावनाओं को समझें और उन्हें प्राथमिकता दें।"

8 करोड़ रुपये में टिकट बेचने के आरोप

बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने सांसद हरीश मीणा पर 8 करोड़ रुपये में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया था। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिस पर अब सांसद ने जवाब दिया है। इस विवाद के बाद नरेश मीणा ने देवली-उनियारा सीट से नामांकन भरकर अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्हें हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिल चुका है, और उन्होंने राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी, और चंद्रशेखर आजाद से भी समर्थन मिलने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव में 'भाइयों की जोड़ी' की जोरदार चर्चा! बेनीवाल से लेकर किरोड़ीलाल तक, कहीं गिले-कहीं शिकवे

यह भी पढ़ें: Rajasthan By-Election: राजस्थान उपचुनाव में नरेश मीणा ने चला '5 पांडव' वाला दांव, ये बागी बिगाड़ देगा सबका खेल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो