राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान उपचुनाव! भाजपा की ऐतिहासिक जीत तय... डॉ. राधा मोहन ने कांग्रेस को दिखाया आईना!"

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान में एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया, जिसे बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने "घटिया", "अपमानजनक" और "मूर्खतापूर्ण" करार दिया। (Rajasthan By-Election 2024)उन्होंने...
09:20 PM Nov 07, 2024 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan By-Election 2024:राजस्थान में एक नई राजनीतिक बहस छिड़ गई है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया, जिसे बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने "घटिया", "अपमानजनक" और "मूर्खतापूर्ण" करार दिया। (Rajasthan By-Election 2024)उन्होंने राहुल गांधी से मांग की कि वह देश के क्षत्रिय समाज से माफी मांगें। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान न केवल राजा-महाराजाओं की गरिमा का अपमान है, बल्कि यह राजस्थान की अस्मिता, संस्कृति और सभ्यता का भी अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षत्रिय समाज का अपमान राजस्थान बर्दाश्त नहीं करेगा।

राहुल गांधी के बयान ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। इस विवाद को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ सकती है, क्योंकि यह बयान सिर्फ एक पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि एक पूरे समाज और उसकी संस्कृति के खिलाफ था।

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल की कड़ी प्रतिक्रिया

भा.ज.पा. के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने राहुल गांधी के आलेख पर तीव्र आपत्ति जताते हुए कहा कि उनका बयान, जिसमें राजपूत समाज और राजा-महाराजाओं को अंग्रेजों की दलाली और गुलामी से जोड़ा गया, पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिन राजपूत राजा-महाराजाओं ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता की रक्षा में अहम भूमिका निभाई, उन्हें इस तरह से अपमानित करना अनुचित है।

राहुल गांधी से माफी की मांग: भाजपा प्रदेश प्रभारी की चेतावनी

डॉ. अग्रवाल ने राहुल गांधी को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि वे अपने बयान को तुरंत वापस लें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ व्यापक विरोध होगा। डॉ. अग्रवाल ने भारतीय इतिहास और संस्कृति के प्रतीक माने जाने वाले राजपूत योद्धाओं जैसे पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप का उल्लेख किया और कहा कि वे हमारे आदर्श हैं।

भा.ज.पा. की उपचुनावों में बड़ी जीत का दावा: 7-0 से विजय की भविष्यवाणी

डॉ. अग्रवाल ने राजस्थान में होने वाले आगामी उपचुनावों में भाजपा की शानदार जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा सातों सीटों पर बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि उपचुनावों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा, और भाजपा ऐतिहासिक 7-0 से जीत हासिल करेगी।

भील समाज का आक्रोश: सांसद पर आरोप और उपचुनाव में असर

डॉ. अग्रवाल ने यह भी कहा कि चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां के सांसद ने आदिवासी समाज को राष्ट्रविरोधी और हिंदू विरोधी घोषित किया, जिसके चलते वहां के लोग नाराज हैं। उन्होंने इस नाराजगी को उपचुनावों में असरदार बताते हुए कहा कि इसका परिणाम भाजपा के पक्ष में जाएगा।

कांग्रेस पर हमला: डूबती हुई नाव और भ्रष्टाचार के आरोप

कांग्रेस पर हमला करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अब एक डूबती हुई नाव बन चुकी है, और उनके नेता घर के चुनाव संभालने के बजाय अन्य राज्यों में घूम रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा 2018 से 2023 तक किए गए भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि जनता अब इन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में जनता को भ्रमित कर लालच दिया, और इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है, जिसका परिणाम कांग्रेस के लिए मुश्किल भरा हो सकता है। डॉ. अग्रवाल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव वार रूम का निरीक्षण किया और आगामी उपचुनावों की तैयारी की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें: Jodhpur: 'परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करा रहे, सबूत मिटने की आशंका' अनिता चौधरी हत्याकांड पर पुलिस

Tags :
BJP Election CampaignByElectionNewsrahul gandhiRajasthan Election 2024डॉ. राधा मोहन दास अग्रवालराजपूत समाजराजस्थान उपचुनाव 2024राजस्थान भाजपाराहुल गांधी
Next Article