सदन में घमासान! 'कान की डाट खोलकर बैठें नेता प्रतिपक्ष', वन राज्य मंत्री ने कहा... "सब जांच होगी!"
Rajasthan Budget Session:विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने पौधारोपण पर सवाल उठाते हुए सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा दिए गए आंकड़े वास्तविकता से बहुत अलग हैं और यह पौधारोपण योजना में हुए भारी भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं। (Rajasthan Budget Session) गुर्जर ने कहा कि सरकार ने जो आंकड़ा पेश किया, उसके अनुसार झालावाड़ जिले में 5 साल में 26 लाख पौधे लगाए गए, जिनमें से सिर्फ 18 लाख जीवित हैं और बाकी के 8 लाख पौधे खराब हो गए हैं। उनका आरोप था कि अधिकारियों ने गलत आंकड़े प्रस्तुत किए और केवल 10 फीसदी पौधे ही जीवित हैं, जबकि पौधारोपण पर 13 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है।
"कैसे खराब हो जाते हैं इतने अधिक पौधे?"
विधानसभा में पौधारोपण के आंकड़ों को लेकर उठे सवालों के बीच कांग्रेस विधायक सुरेश गुर्जर ने राज्य सरकार और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने पूछा कि अगर सरकार सही तरीके से पौधों की देखभाल कर रही थी तो इतने अधिक पौधे खराब कैसे हो गए? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई करेगी?
"हम तीन एजेंसियों से जांच कराएंगे"
इस सवाल का जवाब देते हुए वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने कहा कि सरकार पौधों की सही स्थिति का पता लगाने के लिए तीन प्रमुख जांच एजेंसियों से जांच कराएगी। उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर डवेलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, और एआरडी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से जांच करवाई जाएगी। साथ ही, उन्होंने ड्रोन से भी पौधों की जांच की बात कही और कहा कि पूरे राज्य में यह प्रक्रिया लागू की जाएगी।
आयुर्वेदिक पौधों की स्थिति पर सुरेश गुर्जर का आरोप
सुरेश गुर्जर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र खानपुर के आयुर्वेदिक पौधों की स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि वहां लगाए गए आयुर्वेदिक पौधे मरे हुए हैं और उनकी सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार को रेंजर ने हटा दिया है। उन्होंने सरकार से इस पर जांच की मांग की।
"हर घोटाले की जांच कराएंगे"
वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि गहलोत सरकार के तहत हुए सभी घोटालों की जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भजनलाल सरकार पहले ही कह चुकी है कि हर घोटाले की जांच होगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सवाल पूछा कि जांच कब तक पूरी होगी और क्या सरकार हर घोटाले की जांच करवाने में सक्षम है? इस पर संजय शर्मा ने जवाब दिया, "आप अपनी कान की डाट खोलकर बैठ जाइए, हम हर घोटाले की जांच करवाएंगे।"
यह भी पढ़ें: Rajasthan: दूल्हा बनेंगे माननीय...25 फरवरी को सात फेरे लेंगे कांग्रेस विधायक, कौन है दुल्हनिया?
यह भी पढ़ें:Rajasthan: भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी देने में देरी क्यों ? गजेंद्र सिंह खींवसर ने किया खुलासा
.