Rajasthan: 17 करोड़ की नाजुक चीज...थपथपा रहे विधायक ! विधानसभा स्पीकर ने दी क्या नसीहत ?
Rajasthan Budget Session: राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है, इस बार खास बात ये है कि सदन में सभी विधायकों की सीट पर आईपैड लगाए गए हैं, (Rajasthan Budget Session) जिससे विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस किया जा सके। मगर विधायक इन आईपैड का सदन की कार्यवाही में इस्तेमाल नहीं कर रहे, बल्कि इनका कुछ और ही इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे देखते हुए अब स्पीकर को भी विधायकों को नसीहत देनी पड़ी है।
सभी MLA की सीट पर आईपैड
राजस्थान विधानसभा का इन दिनों बजट सत्र चल रहा है, इस बार विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने के प्रयास किए गए। इसके लिए सदन में सभी 200 विधायकों को सीट पर आईपैड लगाए गए हैं, जिससे विधायक सदन की कार्यवाही से जुडे काम डिजिटली कर सकें, इसके लिए पेपर के इस्तेमाल की जरुरत ना पड़े। आईपैड सदन की कार्यवाही में कैसे उपयोग किया जाए? इसके लिए विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।
आईपैड के इस्तेमाल पर सवाल क्यों?
राजस्थान विधानसभा सदन में सभी 200 विधायकों की सीट पर आईपैड लग गए हैं, मगर इनका इस्तेमाल विधानसभा की कार्यवाही के लिए नहीं किया जा रहा। बताया जा रहा है कि इन आईपैड को मोबाइल चार्च करने के इस्तेमाल में लिया जा रहा है, कोई इन्हें स्टैंड के तौर पर उपयोग कर रहा है। तो कोई सदन में किसी पक्ष के समर्थन में बात रखने के लिए अब मेज थपथपाने की जगह स्टैंड पर लगे इस आईपैड को थपथपा रहा है। जिसके बाद स्पीकर को इस पर आपत्ति जताते हुए विधायकों को नसीहत देनी पड़ी है।
स्पीकर की विधायकों को नसीहत
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अब विधायकों से इन आईपैड का विधानसभा की कार्यवाही में इस्तेमाल करने की अपील की है। विधानसभा स्पीकर देवनानी ने कहा कि यह टेक्निकल उपकरण है, नाजुक चीज है। इसे अपना समझकर वैसे ही इस्तेमाल करें जैसे घर की चीज का इस्तेमाल करते हैं। यह सस्ती चीज नहीं है, बड़ी मुश्किल से 16- 17 करोड़ रुपए खर्च कर सदन में इन आईपैड को लगाया गया है। अब इनका सही उपयोग करें।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 विवाद पर कब होगा फैसला ? HC ने तय की टाइमलाइन
यह भी पढ़ें: स्कूटी योजना की हकीकत क्या? गोदामों में खड़ी धूल फांक रही गाड़ियां, कांग्रेस ने सरकार को घेरा!