• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या कांग्रेस में दरारें बढ़ रही हैं? राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के भाषण पर मचा हंगामा, "जानिए पूरा घटनाक्रम!"

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी के अंदर की आंतरिक गुटबाजी एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन न होने से कांग्रेस में बढ़ती असहमति और गुटबाजी...
featured-img

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस पार्टी के अंदर की आंतरिक गुटबाजी एक बार फिर से खुलकर सामने आ गई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का संबोधन न होने से कांग्रेस में बढ़ती असहमति और गुटबाजी की तस्वीर साफ हो गई। सत्ता पक्ष के नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जानबूझकर जूली को बोलने का अवसर नहीं दिया, जबकि मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने दावा किया कि सत्ता पक्ष ने गतिरोध तोड़ने के लिए जूली से बात की थी, लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हंगामा जारी रखा और जूली को सदन में बोलने का मौका नहीं दिया।

कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बयान दिया कि कांग्रेस के अंदर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसका फायदा भाजपा उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यह भी साफ किया कि भाजपा इस आंतरिक गुटबाजी को सार्वजनिक मंचों पर उजागर करके अपनी राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस की आंतरिक फूट का कई बार जिक्र किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा कांग्रेस के अंदर के मतभेदों को मुद्दा बनाकर आगे की रणनीति तय करने की तैयारी में है।

कांग्रेस ने गुटबाजी से किया इनकार

कांग्रेस नेताओं ने आंतरिक गुटबाजी के आरोपों को नकारा और कहा कि पार्टी एक मजबूत रणनीति के साथ विधानसभा में उतरी थी। उनका कहना था कि वे जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों का विरोध करते रहेंगे। हालांकि, इस विवाद के दौरान यह भी देखा गया कि कांग्रेस के कई विधायक इस बात से निराश थे कि नेता प्रतिपक्ष का संबोधन नहीं हो पाया। उनके अनुसार, यदि विरोध प्रश्नकाल के बाद समाप्त कर दिया जाता तो पार्टी को इससे कोई नुकसान नहीं होता।

यह भी पढ़ें:  धार्मिक सभा में क्यों भड़के नेता? बेणेश्वर धाम में आदिवासी पहचान पर बढ़ा विवाद, पीछे की सच्चाई चौंकाने वाली

यह भी पढ़ें:  बेनीवाल का दिल्ली कूच पर बयान, अग्निवीर स्कीम पर क्या है गहरा राज? मिर्धा को लेकर क्या खुलासा होगा?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो