राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

गजब की राजनीति! किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में कांग्रेस ने मचाया बवाल, क्या है सच्चाई?

हैरानी की बात यह है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस, जो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलती रही है, अब खुद मंत्री के समर्थन में आ गई है।
04:15 PM Feb 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Budget Session: राजस्थान की राजनीति में अजीब मोड़ आ गया है। आमतौर पर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिलता है, लेकिन इस बार कहानी उलट गई है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों ने विधानसभा में बवाल खड़ा कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस, जो सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलती रही है, अब खुद मंत्री के समर्थन में आ गई है।

कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग कर दी।(Rajasthan Budget Session) विपक्ष ने कहा कि जब तक सरकार इस मामले पर सफाई नहीं देगी, तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे। इस अप्रत्याशित सियासी घटनाक्रम से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब सवाल उठता है कि कांग्रेस किरोड़ी लाल मीणा का साथ क्यों दे रही है? क्या यह सरकार को अस्थिर करने की रणनीति है या इसके पीछे कोई और बड़ी सियासी चाल है?

राजस्थान विधानसभा में हंगामा

राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार को बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला। कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा और उनके इस्तीफे की मांग कर दी।

कांग्रेस का बड़ा आरोप: ‘लोकतंत्र पर हमला’

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, "जब खुद सरकार के मंत्री फोन टैपिंग की बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब सरकार में सब कुछ ठीक नहीं है। यह लोकतंत्र की हत्या है और मुख्यमंत्री को तत्काल जवाब देना चाहिए।"

सीएम भजनलाल शर्मा पर दबाव बढ़ा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर बढ़ते विपक्षी हमलों के बीच गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सफाई दी। उन्होंने कहा, "यह सब कांग्रेस का पब्लिसिटी स्टंट है। हमारी सरकार पारदर्शिता में विश्वास रखती है और किसी का फोन टैप नहीं कर रही है। विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।"

 किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी क्यों?

मामला सिर्फ कांग्रेस के विरोध तक सीमित नहीं रहा। खुद बीजेपी के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "जब मैं विपक्ष में था, तब भी मेरे पीछे जांच एजेंसियों को लगाया गया। अब जब मैं सरकार में हूं, तो भी मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं।" किरोड़ी लाल मीणा की इस बयानबाजी ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस पर किया पलटवार

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "हमारी सरकार पर आरोप लगाने से पहले कांग्रेस को खुद के कार्यकाल को देखना चाहिए। कांग्रेस शासन में फोन टैपिंग आम बात थी, जिसके कई सबूत मौजूद हैं।"

क्या सरकार में सब ठीक नहीं?

राजस्थान बीजेपी में अंदरूनी कलह के संकेत मिल रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा जैसे कद्दावर मंत्री के आरोपों से सरकार की साख पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए बीजेपी पर हमलावर हो गई है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस मामले पर खुलकर कुछ कहेंगे या यह विवाद और गहराएगा?

यह भी पढ़ेंविधानसभा में घमासान! रविंद्र भाटी बोले- मुकदमों से सच्चाई नहीं दबेगी, कौन है असली गुनहगार?

यह भी पढ़ें:विधानसभा में माइक ऑन था! महिला विधायक की गाली कैमरे में कैद… अब वीडियो मचा रहा बवाल!

Tags :
BJP vs Congress RajasthanCM भजनलाल शर्माjaipur rajasthan newsKirodi Lal Meena Phone TappingKirodi Lal Meena vs BJPPolitical news Rajasthanrajasthan budget sessionRajasthan CM NewsRajasthan Vidhan Sabha Newsडॉ. किरोड़ी लाल मीणाफोन टैपिंग विवादभजनलाल शर्मा सरकारराजस्थान बजट सत्रराजस्थान बजट सत्र 2025राजस्थान विधानसभा हंगामा
Next Article