राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan: कुलगुरु बनेंगे कुलपति...आयु सीमा घटेगी ! बजट सत्र के लिए क्या तैयारी कर रही राजस्थान सरकार?

राजस्थान सरकार बजट सत्र में राजस्थान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 लाने जा रही है, इसमें बड़े बदलाव दिखेंगे।
12:20 PM Jan 21, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Rajasthan Budget Session: राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र जल्द शुरु होने वाला है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होगी, फरवरी में बजट प्रस्तावित है। (Rajasthan Budget Session) इसे देखते हुए अब भजनलाल सरकार तैयारियों में जुट गई है। बजट सत्र में सरकार की ओर से एक संशोधन विधेयक भी लाने की तैयारी की जा रही है। जिसके पास होने के बाद राजस्थान में विश्वविद्यालयों के कुलपति का नाम बदल जाएगा, वहीं कुछ और संशोधन भी प्रस्तावित हैं।

विश्वविद्यालयों के कुलपति कहलाएंगे कुलगुरु

राजस्थान की भजनलाल सरकार 31 जनवरी से शुरु होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच बताया जा रहा है कि इस बजट सत्र में विश्वविद्यालयों को लेकर भी एक संशोधन विधेयक लाया जाएगा। इसका नाम राजस्थान यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिल 2024 है, जिसके सदन में पास होने के बाद विश्वविद्यालयों के कुलपति का पदनाम बदल जाएगा। इस संशोधन बिल के पारित होने के बाद राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति को कुलगुरु लिखा जाएगा।

कुलगुरु की आयु सीमा भी घटाने का प्रस्ताव !

राजस्थान के विश्वविद्यालयों में कुलपति का पदनाम कुलगुरु करने को लेकर भजनलाल सरकार ने बजट में घोषणा की थी। इसी के चलते अब राजस्थान यूनिवर्सिटीज अमेंडमेंट बिल 2024 लाया गया है। जिसे फरवरी के महीने में विधानसभा सदन में रखा जाएगा। इसमें कुलपति की आयु सीमा में भी बदलाव प्रस्तावित है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में अभी कुलपति की आयु सीमा 70 साल है, जिसे राजस्थान की भजनलाल सरकार घटाकर 65 साल कर सकती है।

मध्यप्रदेश में बदला जा चुका है पदनाम

राजस्थान की भजनलाल सरकार से पहले मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार भी विश्वविद्यालयों के कुलपति का पदनाम बदल चुकी है। मध्यप्रदेश सरकार में अब विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरु कहा जाता है। अब राजस्थान की भजन लाल सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। दरअसल, भारत में प्राचीन काल से गुरुकुल परंपरा चली आ रही है। कुछ लोग विश्वविद्यालयों के कुलपति का नाम बदलकर कुलगुरु करने को गुरुकुल परंपरा से भी जोड़कर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी

यह भी पढ़ें: Rajasthan: पाकिस्तान के जमींदार की बेटी की राजस्थान में शादी ! करोड़ों की संपत्ति छोड़ क्यों आना चाहते भारत?

Tags :
bhajanlal governmentRajasthan Assembly Budget Sessionrajasthan budget sessionRajasthan NewsRajasthan University Amendment Bill 2024भजनलाल सरकारराजस्थान न्यूज़राजस्थान में कुलपति कहलाएंगे कुलगुरुराजस्थान विधानसभा बजट सत्रराजस्थान विधानसभा संशोधन विधेयक 2024
Next Article