राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए, गड़बड़ी के आरोप में SOG जांच की मांग! जानिए पूरा मामला

जहां विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं, वहीं अब बीजेपी के ही विधायक अपनी ही पार्टी की सरकार से सवाल पूछने लगे हैं।
05:44 PM Mar 07, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र इस बार एक नई दिशा में मोड़ लेता हुआ नजर आ रहा है। जहां विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं, वहीं अब बीजेपी के ही विधायक अपनी ही पार्टी की सरकार से सवाल पूछने लगे हैं। विधानसभा में शुक्रवार (7 मार्च) को बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि शहरी विकास मंत्री (UDH) ने हमारी बातों को खराब कर दिया। (Rajasthan Assembly Budget Session 2025)यह बयान ऐसे समय में आया है जब विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं और कुछ सहयोगी दल भी सरकार से सवाल पूछने की स्थिति में हैं। इस पर बीजेपी विधायक ने अपनी पार्टी की सरकार को घेरते हुए जांच की मांग की है।

रामबाग गोल्फ क्लब पर सवाल....

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार (7 मार्च) को बीजेपी विधायक कालीचरण सराफ ने रामबाग गोल्फ क्लब को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए। सराफ ने कहा कि इस मामले को उन्होंने पहले भी उठाया था, और सरकार ने तीन घोषणाएं की थीं। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री (UDH) ने वादा किया था कि दिल्ली की तर्ज पर गोल्फ क्लब संचालित किया जाएगा और क्लब में हुई गड़बड़ियों की जांच SOG से करवाई जाएगी। हालांकि, अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

नगरीय विकास मंत्री का जवाब

इस मामले पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाकी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। लेकिन कालीचरण सराफ इस जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने फिर से अपनी मांग को दोहराया, “अब तो कर दो, ताकि हमारी बात खराब न हो।”

SOG जांच की मांग

कालीचरण सराफ ने यह भी कहा कि रामबाग गोल्फ क्लब में कई अनियमितताएँ पाई गई हैं, और उन्होंने सरकार से मांग की थी कि इस क्लब को दिल्ली की तर्ज पर संचालित किया जाए। इसके अलावा, क्लब में हुई अनियमितताओं की जांच SOG से कराई जाए। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे कालीचरण सराफ ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में ‘चौथ वसूली’ पर बवाल, विपक्ष का वार…ये सरकार नहीं, संगठित वसूली गिरोह!

 

यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर के बयान से गरमाई राजनीति, गहलोत बोले…“ऐसा कहने वाला या तो सिरफिरा या फिर…!

Tags :
bhajanlal governmentBJP MLA Kalicharan SarafBJP Rajasthan PoliticsBJP सरकारRajasthan Politicsrajasthan politics latest newsRambagh Golf ClubSOG Investigation DemandSOG जांच की मांगUDH Minister Jhabar Singh Kharraबीजेपी विधायक कालीचरण सराफभजनलाल सरकारराजस्थान राजनीतिराजस्थान राजनीति खबरेंराजस्थान विधानसभा बजट सत्ररामबाग गोल्फ क्लब
Next Article