• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान BJP में नई लीडरशिप का आगाज! अध्यक्ष पद के लिए नाम तय, बस औपचारिक ऐलान बाकी!

Rajasthan Bjp: राजस्थान बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है, जबकि नामांकन प्रक्रिया 21 फरवरी को पूरी होगी।(Rajasthan Bjp) विजय रूपाणी चुनाव...
featured-img

Rajasthan Bjp: राजस्थान बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर सकती है, जबकि नामांकन प्रक्रिया 21 फरवरी को पूरी होगी।(Rajasthan Bjp) विजय रूपाणी चुनाव प्रभारी के रूप में जयपुर पहुंचने वाले हैं, जहां वह शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर अंतिम फैसला लेंगे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

क्या मदन राठौड़ की ताजपोशी तय?

बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे हाईकमान उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की संभावनाओं को मजबूत मान रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा और राठौड़ के बीच बेहतर तालमेल भी इस फैसले को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, पार्टी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

क्या कोई नया चेहरा आ सकता है सामने?

हालांकि, कुछ वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि बीजेपी राजस्थान में बड़ा बदलाव कर सकती है और नए चेहरे को मौका देने पर विचार किया जा रहा है। पार्टी हाईकमान युवाओं और ओबीसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए किसी नए नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना सकता है। केंद्रीय नेतृत्व संघ से जुड़े किसी नेता या अनुभवी विधायक पर भी दांव खेल सकता है।

हाल ही में बीजेपी ने राजस्थान के 39 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की, लेकिन कई जिलों में इस फैसले को लेकर विरोध देखने को मिला। दौसा जिले में अब तक अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है। कई जगह कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर गुटबाजी और मनमाने फैसलों का आरोप लगाया है।

गुटबाजी... जातीय समीकरण बनी चुनौती

बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती आंतरिक गुटबाजी और जातीय संतुलन साधना होगी। प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में पार्टी राजपूत, ब्राह्मण, ओबीसी और दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति बना रही है। सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय नेतृत्व के बीच तालमेल बिठाना भी बड़ी चुनौती होगी।

बीजेपी का यह फैसला 2029 के लोकसभा चुनाव की रणनीति से भी जुड़ा हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष वही बनेगा जो संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बैठा सके और पार्टी को मजबूती दे सके। फरवरी के आखिरी सप्ताह तक बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: राइजिंग राजस्थान के बाद भजनलाल सरकार का पहला बजट, दिया कुमारी का ऐलान - राजस्थान में अब

यह भी पढ़ें: किरोड़ी मीणा के फोन टैपिंग पर बवाल! सरकार बोली – नहीं हुई टैपिंग…कांग्रेस पूछा – फिर कार्रवाई कब करेंगे?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो