राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

राजस्थान में बदलाव की लहर! इन दो शहरों में होगा बड़ा परिवर्तन...जानिए भजनलाल सरकार का प्लान

Bhajanlal Government One Year: रविवार का दिन भरतपुर और बीकानेर के नागरिकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन के मौके पर दोनों जिलों को नया विकास...
05:39 PM Dec 15, 2024 IST | Rajesh Singhal

Bhajanlal Government One Year: रविवार का दिन भरतपुर और बीकानेर के नागरिकों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने और मुख्यमंत्री शर्मा के जन्मदिन के मौके पर दोनों जिलों को नया विकास प्राधिकरण मिलने का ऐतिहासिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। (Bhajanlal Government One Year)इस बड़े फैसले से इन दोनों जिलों में नए आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों का विकास होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। ये कदम राज्य सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

कैबिनेट बैठक में हुआ था निर्णय

पिछले महीने 30 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में भरतपुर और बीकानेर शहरों को विकास प्राधिकरण घोषित किया गया था। इस महत्वपूर्ण निर्णय से इन दोनों शहरों में बुनियादी ढांचे और आवासीय-व्यावसायिक योजनाओं का विकास तेज़ी से होगा। मास्टर प्लान, आधारभूत विकास और क्षेत्रीय विकास में भी गति आएगी। साथ ही, इस निर्णय से प्राधिकरण को UIT के मुकाबले अधिक स्वायत्तता मिलेगी। बजट में बढ़ोतरी के साथ, अब करोड़ों रुपए के नए विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी, जिससे इन शहरों में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

विकास प्राधिकरण का बढ़ेगा एरिया

नए विकास प्राधिकरण बनने से इन क्षेत्रों के विकास की गति तेज होगी। बीकानेर शहर के चारों तरफ 30-30 किलोमीटर के एरिया को बीकानेर विकास प्राधिकरण (Bikaner Development Authority) में शामिल किया जाएगा, जिससे इस इलाके में तेजी से विकास होगा। साथ ही, प्राधिकरण में विभिन्न कमेटियों का गठन होगा, जैसे कि एक्जीक्यूटिव कमेटी, ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड, लैंड एंड प्रॉपर्टी कमेटी, बिल्डिंग प्लान कमेटी और प्रोजेक्ट वर्क कमेटी, जिससे काम का निस्तारण जल्दी होगा।

भरतपुर का क्षेत्र भी बढ़ेगा

भरतपुर नगर विकास न्यास को विकास प्राधिकरण में बदलने से इसके क्षेत्र में भी वृद्धि होगी। अब शहर के आसपास के करीब 30 गांव इस क्षेत्र में शामिल होंगे, जिनमें मडरपुर, अस्तावन, मेहंदी बाग, मलाह, रामपुरा, सेह, तरहियां, मुरवारा, अचलपुरा, गुंडवा, तुहिया, जघीना, अजान, बराखुर, गोपाल नगला, बरसो, घना जाटोली, बछामदी आदि गांव शामिल होंगे। इससे इन गांवों में भी विकास की नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 20 हजार रुपए प्रति लीटर कीमत वाला दूध पी रहा शावक... अमेरिका से मंगा रहे, क्यों आई ऐसी नौबत ?

यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल का जन्मदिन...खाटू श्यामजी को मिल रहा है एक अनोखा तोहफा...क्या है वो?

 

Tags :
Bhajan Lal Sharma CabinetBhajanLal Government Anniversarybhajanlal government cabinet meetingBharatpur Development AuthorityBikaner Development AuthorityRajasthan Cabinet Meeting DecisionUrban Development Planबीकानेर विकास प्राधिकरणभजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठभरतपुर विकास प्राधिकरणराजस्थान कैबिनेट बैठक निर्णय
Next Article